Betul Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले में दूसरी बार मतदान प्रक्रिया शुरू हुई है. इससे पहले 7 मई को तीसरे चरण के मतदान (Lok Sabha Third Phase Voting) के अंतर्गत यहां चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है. लेकिन, बस में लगी आग के बाद क्षतिग्रस्त हुए ईवीएम (EVM) के उपलक्ष में यहां एक बार फिर चुनाव कराई जा रही है. बता दें कि 7 मई को चुनाव के बाद पोलिंग पार्टी (Polling Party) को लेकर लौट रही बस में आग लग गई थी, जिसमें चार मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों को नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें :- Water Crisis: इंदौर के इस क्षेत्र में पानी का भीषण संकट, पांच दिन से Overhead Tank में पानी की एक बूंद नहीं...
चुनाव आयोग ने जारी किए थे आदेश
आग लगने की घटना के बाद चुनाव आयोग ने इन चार मतदान केंद्रों पर रिपोल कराने के आदेश दिए थे. इनमें पोलिंग बूथ क्रमांक 275-रजापुर, 276-डूडर रैय्यत, 279-कुण्डर रैय्यत और 280-चिखलिमाल में पुनः मतदान हो रहा है. चारों मतदान केंद्रों में कुल 3037 मतदाता हैं जो 10 मई को मतदान करेंगे. बता दें कि 7 मई को इन चारों मतदान केंद्रों पर 2346 मतदाताओं ने वोट दिया था.
ये भी पढ़ें :- टोना-टोटके के शक में महिला को किया प्रताड़ित, पति सहित सास, ससुर, ननद पहुंचे हवालात, जानिए पूरा मामला