Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 88 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (CEO Anupam Rajan) ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की. भोपाल (Bhopal) में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. कानून व्यवस्था को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि पहले चार घंटे (सुबह 11 बजे तक) में 28.15% मतदान हो चुका है. प्रदेश के 31% पुरुष अपना वोट डाल चुके हैं, जबकि 25.87 महिलाएं भी मताधिकार का प्रयोग कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की जिन 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उन सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में 67.65% वोटिंग हुई थी.
बदले गए बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि वोटिंग शुरू होने के बाद 14 बैलेट यूनिट, 12 कंट्रोल यूनिट और 22 वीवीपैट बदले गए हैं. जबकि मॉक पोल के दौरान 51 बैलेट यूनिट, 70 कंट्रोल यूनिट और 88 वीवीपैट बदले गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे अच्छी वोटिंग होशंगाबाद सीट के तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुई. टॉप 3 वोटिंग परसेंटेज वाली विधानसभा में पिपरिया विधानसभा (35.36%), सोहागपुर विधानसभा (34.71%) और तेंदूखेड़ा विधानसभा (34.03%) शामिल है. जबकि सबसे कमजोर वोटिंग परसेंटेज वाली विधानसभाओं में दमोह की रहली विधानसभा (21.11%), रीवा की त्योंथर विधानसभा (23.20%) और टीकमगढ़ की बिजावर विधानसभा (23.28%) सीट शामिल है.
MP में हुई इतनी जब्ती
इसके अलावा अनुपम राजन ने वोटिंग से पहले की गई जब्ती की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को 1 करोड़ 27 लाख रुपये की जब्ती हुई है. जिसमें 30 लाख रुपये की 27 हजार लीटर शराब और 77 लाख के सोने-चांदी के जेवर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश में अब तक कुल 253 करोड़ की जब्ती हुई है.
यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव के बीच सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, EVM-VVPAT को लेकर खारिज की सभी याचिकाएं
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections Phase 2: मतदान को लेकर दिखा उत्साह, MP-छत्तीसगढ़ में इन बड़े नेताओं ने डाले वोट