विज्ञापन
Story ProgressBack

Dhar Seat: धार में आदिवासियों का कौन जीतेगा भरोसा? जानें यहां की जनता किन मुद्दों पर देगी वोट

MP News: भाजपा ने धार में अपने निवर्तमान सांसद छतर सिंह दरबार का टिकट काटकर पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर को चुनावी रण में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने राधेश्याम मुवेल पर भरोसा जताया है.

Read Time: 4 min
Dhar Seat: धार में आदिवासियों का कौन जीतेगा भरोसा? जानें यहां की जनता किन मुद्दों पर देगी वोट

Dhar Lok Sabha Constituency Analysis: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) से पहले अपने नेताओं के पाला बदलने से परेशान कांग्रेस के सामने धार (Dhar) लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गढ़ भेदने की चुनौती है. इस क्षेत्र में चुनाव परिणाम तय करने में आदिवासी और किसान निर्णायक भूमिका अदा करते हैं. जनजातीय समुदाय के लिए आरक्षित धार सीट पर पिछले 10 साल से भाजपा का कब्जा है. इस सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण (Lok Sabha Election Phase 4) के तहत 13 मई को होने वाले मतदान के लिए करीब 19.50 लाख लोग पात्र हैं.

भाजपा ने धार में अपने निवर्तमान सांसद छतर सिंह दरबार (Dhar MP Chhatar Singh Darbar) का टिकट काटकर पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर (45) को चुनावी रण में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने राधेश्याम मुवेल (47) पर भरोसा जताया है. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता उमंग सिंघार (Umang Singhar) के समर्थक मुवेल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनका दावा है कि वह 1.51 लाख वोट से चुनाव जीतकर भाजपा से धार सीट छीन लेंगे.

इस बार के चुनाव में नहीं है मोदी लहर: कांग्रेस प्रत्याशी

मुवेल (Radheshyam Muvel) ने पीटीआई-भाषा से कहा, "धार के मतदाता सवाल कर रहे हैं कि 2014 से 2019 के बीच सावित्री ठाकुर जब सांसद थीं, तब उन्होंने क्षेत्र के लिए आखिर क्या किया? बेरोजगारी के कारण धार जिले से पलायन के लिए आदिवासी अब भी मजबूर हैं.'' उन्होंने कहा कि सावित्री ठाकुर के पास उनकी निजी उपलब्धियों के नाम पर कुछ भी नहीं है और वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही हैं. मुवेल ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में "मोदी लहर'' नहीं है. कांग्रेस उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसी बुनियादी समस्याओं से निपटने में नाकाम रही है.

धार में लोकसभा चुनाव से दो महीने पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, जब पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी मार्च में इस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. मुवेल ने कहा, 'अवसरवादी नेताओं के पाला बदलने से हमें लोकसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस के वे ही नेता भाजपा में जा रहे हैं जो भ्रष्ट हैं.' 

बीजेपी ने महिलाओं के हित में किया काम: सावित्री ठाकुर

वहीं भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर (Savitri Thakur) ने तीन लाख से ज्यादा मतों से अपनी चुनावी विजय का दावा किया और कहा कि वह अपने सामने मुवेल की उम्मीदवारी को कोई चुनौती नहीं मानती. उन्होंने कहा कि धार लोकसभा क्षेत्र में करीब 10 लाख महिला मतदाता हैं और भाजपा ने महिलाओं के हित में काफी काम किए हैं. सावित्री ठाकुर "मोदी की गारंटी'' के नाम पर धार के मतदाताओं से समर्थन मांग रही हैं. जहां प्रधानमंत्री ने सात मई (मंगलवार) को बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया था. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 70 साल तक देश की सत्ता में रहने के बावजूद आदिवासियों को कोई फायदा नहीं पहुंचा सकी.

भाजपा प्रत्याशी ने कहा, "कांग्रेस के राज में आदिवासी क्षेत्रों में भारी भ्रष्टाचार के कारण कुएं, सड़क और तालाब महज कागजों पर बनते थे. मोदी सरकार के कार्यकाल में इन इलाकों में धरातल पर ठोस काम किए गए हैं.''

धार में ये हैं चुनावी मुद्दे

धार लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा की आठ सीट समेटे है जिनमें इंदौर जिले की महू सीट भी शामिल है. नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इनमें से पांच सीट जीती थीं, जबकि भाजपा के खाते में तीन सीट आई थीं. राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश हिंदुस्तानी ने कहा, 'पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान धार में अच्छे प्रदर्शन के बूते कांग्रेस मौजूदा लोकसभा चुनाव में बड़ी खुशफहमी नहीं पाल सकती क्योंकि दोनों चुनावों का गणित एकदम अलग होता है.'

धार के मतदाताओं से बातचीत पर पता चलता है कि उनके लिए लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय विषयों के साथ ही भोजशाला विवाद, रेल परियोजनाएं और औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दिए जाने के मुद्दे भी महत्वपूर्ण हैं.

यह भी पढ़ें - चलें बूथ की ओर! तीसरे चरण की वोटिंग के बाद चौथे चरण में आगे बढ़कर करें मतदान, MP में चल रहा अभियान

यह भी पढ़ें - MP में सबसे ज्यादा राजगढ़ तो भिंड में सबसे कम वोटिंग, जानिए भोपाल, गुना, ग्वालियर, विदिशा, बैतूल, मुरैना व सागर का हाल?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close