MP Star Leader In Demand: मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब दूसरे राज्यों में मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं की मांग बढ़ गई है. इनमें कांग्रेस और भाजपा दोनों के दिग्गज नेता शामिल है. दूसरे राज्यों में जहां अभी लोकसभा चुनाव होने हैं, वहां मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं की रैली, रोड शो और जनसभा को लेकर जबर्दस्त क्रेज है.
अंतिम चरणों के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए एमपी के दिग्गज नेताओं की मांग
राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद कई नेताओं की दूसरे राज्यों में ड्यूटी लगाई गई है. एमपी के नेताओं को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा और बिहार भेजा गया है. जिन नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है वो अपनी-अपनी जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में सक्रिय रहकर पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार अभियान में लगे हुए हैं.
मध्य प्रदेश के भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दूसरे राज्यों में डाला डेरा
लोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों में चुनाव प्रचार के लिए राज्य के भाजपा व कांग्रेस नेता दूसरे राज्यों में डेरा डाले हुए हैं. भाजपा के प्रमुख नेताओं में सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सबसे ज्यादा मांग है, वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार अपने-अपने इलाके में प्रचार के लिए बुलाना चाह रहे हैं.
सीएम मोहन यादव यूपी-बिहार, तो पूर्व सीएम शिवराज चौहान दिल्ली-बंगाल के दौरे पर
एमपी के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और बिहार के दौरे लगातार कर रहे हैं. एक दिन में दो से तीन सभाओं के अलावा रोड शो करने में व्यस्त हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पश्चिम बंगाल, दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.
कांग्रेस में सबसे ज्यादा सक्रिय नेता है पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी भेजे गए पंजाब
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पार्टी आलाकमान ने पंजाब के होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र का स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, जबकि अन्य नेता दूसरे राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा सक्रिय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हैं, जो उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा अन्य राज्यों में जनसभाएं कर रहे हैं.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा यहां उम्मीदवारों के समर्थन में कर रहे हैं प्रचार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा लगातार दूसरे राज्यों में प्रचार कर रहे हैं. दूसरे राज्यों में चुनाव कैंपेन में जुटे मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर विपक्षी दलों का गठबंधन है. साथ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी उनके निशाने पर रहते हैं.
ये भी पढ़ें-जीतू पटवारी बनाए गए पंजाब के होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के स्पेशल ऑब्जर्वर, कांग्रेस ने किया ऐलान