विज्ञापन

Leopard in Farms: खेत में बेखौफ घूमता नजर आया तेंदुआ, किसानों में बढ़ा खौफ

Barwani Leopard News: बड़वानी जिले से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक तेंदुआ खेत में बेखौफ घूमता हुआ नजर आ रहा है. घबराए ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग दी है. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Leopard in Farms: खेत में बेखौफ घूमता नजर आया तेंदुआ, किसानों में बढ़ा खौफ
बड़वानी में खेत में घूमता हुआ नजर आया तेंदुआ

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले के सिलावद थाना क्षेत्र के ग्राम कजलमाता में तेंदुए को देखे जाने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. शनिवार सुबह कोटवाल के खेत में किसानों ने तेंदुए (Leopard) को खुले में घूमते हुए देखा. किसानों ने तेंदुए का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी की वजह से जंगल में पानी के स्रोत सूख जाने की वजह से कहीं ना कहीं पानी की तलाश में भटकता हुआ तेंदुआ इस तरफ आ गया होगा.

तेंदुए को देखने के लिए लोगों की लगी भारी भीड़

तेंदुए को देखने के लिए लोगों की लगी भारी भीड़

तेंदुए को देखने के लिए लगी भीड़

कजलमाता ग्राम निवासी पप्पू पटेल ने बताया कि सुबह 7:30 बजे से ही लोगों का फोन आया कि खेत में तेंदुआ घुस आया है. मौके पर पहुंचा तो यहां तेंदुए को देखने के लिए भीड़ जमा थी. किसानों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. ग्रामीणों ने खेतों में तेंदुए की तलाश भी की लेकिन वो कहीं नहीं दिखा. 

ये भी पढ़ें :- Mauganj Violence: मऊगंज में फिर भड़की हिंसा, थाना प्रभारी के प्राइवेट कार पर हमला

वन विभाग ने दी चेतावनी

वन विभाग बड़वानी के रेंजर गुलाब सिंह बर्डे ने बताया कि विभागीय टीम मौके पर भेजी जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों को सावधान रहने को कहा. गांव में वन विभाग की टीम निगरानी के लिए तैनात की जाएगी. वन विभाग ने ग्रामीणों से रात के समय खेतों और जंगल की तरफ न जाने की अपील की है. सुरक्षा के मद्देनजर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें :- MP News: चाचा विधायक हैं हमारे! सेवड़ा विधायक के भतीजे ने सरेराह की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close