
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के धार जिले में एक किसान के खेत में 2 तेंदुए दिखाई देने से हड़कंप मच गया. घटना अमझेरा क्षेत्र के मेस्को डेम के पास की है. सोमवार दोपहर करीब 2 बजे किसान सतीश केहरिया के खेत में तेंदुए के तीन शावक दिखाई दिए, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. किसान ने शावकों का वीडियो बनाया और इसे स्थानीय लोगों को बताया, साथ ही वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान शुरू किया.
जानिए क्या है मामला ?
घटना के अनुसार, किसान सतीश ने अपने खेत में पशुओं के लिए चरी बोई थी. जब वह अपने खेत में पशुओं को खिलाने के लिए चरी काटने गया, तभी उसे तीन तेंदुए के शावक दिखाई दिए. इसे देख सतीश ने तुरंत इस बारे में गांववालों और वन विभाग के अधिकारियों को खबर दी. शावकों से कुछ दूरी पर मादा तेंदुआ की दहाड़ सुनाई दी, जिससे किसान और आसपास के लोग थोड़ा पीछे हट गए. इसके बाद मादा तेंदुआ शावकों को लेकर वहां से चली गई.
वन विभाग ने सर्चिंग अभियान शुरू किया
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पंचनामा बनाया और तेंदुए की मां और शावकों की सर्चिंग शुरू कर दी. इस दौरान विभाग ने क्षेत्र में मादा तेंदुआ और उसके शावकों की गतिविधियों की निगरानी शुरू की. साथ ही आसपास के गांवों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें :
• खेत में बेखौफ घूमता नजर आया तेंदुआ, किसानों में बढ़ा खौफ
• तेंदुए को माँ ने छड़ी से पीटा, दुम दबाकर भागा... आया था बेटे का शिकार करने
अमझेरा क्षेत्र में तेंदुए के बार-बार दिखाई देने की खबरें आ चुकी हैं. बता दें कि ये इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है, जहां तेंदुओं का मूवमेंट समय-समय पर देखा जाता है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में तेंदुए मवेशियों पर हमला कर चुके हैं और ग्रामीणों के लिए भी खतरा पैदा कर चुके हैं. वन विभाग ने इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सर्चिंग अभियान शुरू किया है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
संबंधित अधिकारियों ने क्या कहा ?
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा उपायों को और अधिक सख्त किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वे लगातार मादा तेंदुआ और शावकों की निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके. साथ ही, स्थानीय लोगों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे जंगल के आसपास जाने से बचें और इस तरह की घटनाओं की सूचना तुरंत वन विभाग को दें.
ये भी पढ़ें :
• जंगल से भागकर ग्रामीण के घर में घुसा तेंदुआ, सुनिए बुजुर्ग महिला की आपबीती
• सचिव जी की कार से मिली हिरण की खाल ! ऐसे खुली पोल, बड़ा सवाल- किसने किया शिकार ?