MP News In Hindi : रीवा जिले के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए, जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत खातिलवार गांव में, शुक्रवार दोपहर एकाएक एक तेंदुआ न जाने कहां से आ गया ? उसने गांव के कई लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़े तक शामिल हैं. तेंदुए ने बच्चे पर हमला उस समय किया, जब वहां पर कई लोग मौजूद थे. इस दौरान पास खड़े लोगों ने बच्चों को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया तो, तेंदुए ने बच्चों को छोड़ा, और उन पर झपट पड़ा.,उन्हे भी घायल कर दिया.
बच्चों सहित गांव के लोगों पर हमला बोला तेंदुआ
बच्चों सहित गांव के लोगों पर हमला करने के बाद, तेंदुआ वहीं एक झाड़ी में छिप गया. भरी दोपहरी तेंदुए के हमले से गांव में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया. तत्काल ही मौजूद लोगो ने तेंदुए के हमले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची. तेंदुए के हमले से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें- Treatment New Update : यहां दवा नहीं, दारू से किया जाता है दिल का इलाज, इतने मरीजों को ठीक करने का है दावा
प्रयागराज में भर्ती कर दिया गया
गांव में भारी दोपहर घुसकर गांव वालों को घायल करने का मामला, रीवा जिले के त्योंथर स्थित जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए, खातिलवार गांव के पास का बताया गया है. तेंदुए के हमले से कई लोग घायल हुए हैं. जिनमें से एक दो की हालत कुछ गंभीर बताई गई, जिनको उपचार के लिए 108 की मदद से प्रयागराज में भर्ती कर दिया गया. घायलों को उपचार के लिए भर्ती करने के बाद पुलिस की टीम, वन विभाग की मदद से तेंदुए की तलाश में जुट गई. तेंदुए के हमले से घायल हुए लोग एमपी के जनेह थाना क्षेत्र के और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. उन्हे इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ले जाया गया, जो यहां से काफी पास है.
ये भी पढ़ें- MP Politics : एमपी में अहम होंगे BJP जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर आगामी ये दिन, रायशुमारी तेज