Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चल रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. कथा से एक दिन पहले 23 नवंबर को निकली कलश यात्रा में महिलाओं की भीड़ के बीच धक्का-मुक्की का फायदा उठाकर सोने की चेन और मंगलसूत्र उड़ाने वाली लेडी चोर गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
भीड़ में कटे मंगलसूत्र और चेन
पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से आई इस गिरोह की 6 महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल कई महिलाओं को निशाना बनाकर कीमती गहने चोरी किए थे. 24 नवंबर 2025 को फरियादी नीलम शर्मा और जानकी भार्गव ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर उनके गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र काट ले गईं. इसके बाद पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

करीब 15 लाख का माल बरामद
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के अनुसार कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए गैंग की सभी 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने 5 सोने की चेन, 2 मंगलसूत्र और 1 सोने का पेंडल जब्त किया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार सभी महिलाएं उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और इनका पुराना रिकॉर्ड भी पुलिस खंगाल रही है. सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
सोशल मीडिया पर पर्चा निकालने की चर्चा
घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उड़ता रहा कि इस चोरी का ‘पर्चा' किसने निकाला. यानी चोरी करने वाली लैडी गैंग की सबसे पहले जानकारी किसे हुई और पुलिस तक कैसे पहुंची? हालांकि पुलिस ने इस पर बयान जारी नहीं किया, मगर दावा किया गया कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से गिरोह तक पहुंचने में सफलता मिली.
Read Also: पंडित घर में चला रहा था 'सेक्स रैकेट'! पुलिस लात मारते हुए ले गई थाने, देखें VIDEO