MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को बुधनी विधानसभा सीट पर एक रैली को संबोधित करते हुए लाडली बहनों को वित्तीय सहायता राशि बढ़ाने का ऐलान किया था. हालांकि मोहन यादव के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. साथ ही मोहन सरकार पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है.
इसके अलावा कांग्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स' पर पोस्ट कर भारत निर्वाचन आयोग से इस पर तत्काल संज्ञान लेने की गुहार लगाई है.
मोहन सरकार पर लगा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप
मुख्यमंत्री के इस ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने इसे भ्रष्ट आचरण और मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट पर उपचुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करार दिया.
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स' पर लिखा, 'मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा को उपचुनाव के लिए लागू चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन बताया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री जी यह आचार संहिता का घोर उल्लंघन है. भारत निर्वाचन आयोग इस पर तत्काल संज्ञान लें. मुख्यमंत्री साहब, इस बयान से आपने आज दोनों चुनाव रद्द करने का कारण दे दिया है. चुनाव कानून के अनुसार यह भ्रष्ट आचरण है.'
यह चुनाव कोड का घोर उल्लंघन है @DrMohanYadav51 जी। @ECISVEEP @SpokespersonECI तत्काल इस पर संज्ञान ले। सीएम साहिब आपने इस वक्तव्य से अपने दोनों चुनावों को रद्द करने का कारण आज ही दे दिया। This is corrupt practice as per election law !! @jitupatwari @UmangSinghar @MPArunYadav https://t.co/vvzjrRtK1g
— Vivek Tankha (@VTankha) November 9, 2024
हर महीने महिलाओं को दी जाती है 1,250 की राशि
बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए 'लाडली बहना योजना' का ऐलान किया था. वहीं इस योजना के तहत महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 रुपये प्रति माह वितरित किए जाते हैं.
इधर, सीएम मोहन यादव शनिवार को बुधनी विधानसभा सीट पर एक रैली को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘बहनों, क्या कभी किसी ने आपके खाते में पैसे जमा किए हैं? यह कांग्रेस के लोगों से पूछिए. आप (कांग्रेस) लोगों से लूटते और छीनते थे.'
सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि यह योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों के लिए शुरू की थी और इसे बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘आप (कांग्रेस) शोर मचाते रहिए, हम देते रहेंगे (बैंक खातों में पैसे जमा करते रहेंगे). भाजपा सरकार 1,250 रुपये जमा करती रही. सरकार आज 1,250 रुपये जमा करेगी. इसे (मासिक सहायता) तीन हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये भी किया जाएगा. यह सरकार की नीति है.'
इसके अलावा बुधनी में आयोजित एक समारोह में सीएम यादव ने लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खातों में 1,250 रुपये की ट्रांसफर की.
इस दिन बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव
बता दें कि विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान के अपनी पारंपरिक विधानसभा सीट बुधनी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट खाली है. वहीं अब मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. इनके रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे. मतदान के लिए बुधनी में 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें से भाजपा के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच सीधी टक्कर है.
बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 76 हजार 799 मतदाता, जिसमें 1,33,280 महिलाएं और 1,43,111 पुरुष हैं, जबकि 06 थर्ड जेंडर और 194 सर्विस वोटर्स हैं.
ये भी पढ़े: MP में कमाल का किसान! अपने खेत को बना दिया टूरिस्ट स्पॉट, देखने की फीस 50 रु. और वीडियोग्राफी के 21 सौ रुपये