विज्ञापन

खेल महोत्सव में दर्शकों ने जमकर फेंकी कुर्सियां, खिलाड़ियों के बीच चले लात-घूंसे, रेफरी को थप्पड़ पर थप्पड़   

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रहे खेल महोत्सव में कबड्डी का मैदान जंग का मैदान बन गया. यहां रेफरी को थप्पड़ पर थप्पड़ पड़ा, खिलाड़ियों ने लात घूंसे चलाए तो वहीं दर्शकों ने भी जमकर कुर्सियां फेंकी. आइए जानते हैं किस बात को लेकर यहां जंग का माहौल बन गया. 

खेल महोत्सव में दर्शकों ने जमकर फेंकी कुर्सियां, खिलाड़ियों के बीच चले लात-घूंसे, रेफरी को थप्पड़ पर थप्पड़   

Madhya Pradesh News: ग्वालियर में शुरू हुए महापौर खेल महोत्सव में कबड्डी का मैच अखाड़े में तब्दील हो गया. स्थानीय फूलबाग मैदान पर चल रहे मैच में खिलाड़ी और रेफरियों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि कबड्डी के मैच के दौरान जमकर कुर्सियां चल गईं. ग्वालियर की टीम और दर्शकों ने इंदौर के खिलाड़ियों से मारपीट भी की. झगड़ा तब शुरू हुआ जब इंदौर के एक खिलाड़ी ने रेफरी को चांटा मार दिया. इसके बाद वहां मारपीट, हाथापाई शुरू हो गई. दर्शक भी कुर्सियां फेंकने लगे. 

दरअसल ग्वालियर के फूलबाग मैदान में 50वीं राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-20 चैम्पियनशिप (महापौर खेल महोत्सव) का शुभारम्भ गुरुवार को ही हुआ.महापौर डॉ शोभा सिकरवार और अधिकारियों ने इसका उद्घाटन किया था. इसमें थोड़ी देर के बाद ग्वालियर और इंदौर की टीमों के बीच कबड्डी का नॉकआउट मुकाबला हो रहा था. मैच रोमांचक मोड़ पर था. आखिरी 1 मिनट का खेल शेष बचा था. दोनों टीमों का स्कोर 25-25 पॉइंट पर पहुंच चुका था. 

चांटा मारने से शुरू हुआ विवाद

मुकाबले के रोमांचक हो जाने से खिलाड़ी भी जोश और तनाव में थे.साथ ही मैदान के आसपास खड़े दोनों टीमों के समर्थक दर्शक भी उत्साहित होकर अपनी टीम की जीत के लिए समर्थन में जोर जोर से नारे लगाने में जुटे थे.बताया जा रहा है कि इस बीच मैच के असिस्टेंट रेफरी संस्कार सिंह ने इंदौर के एक खिलाड़ी को नियमों के तहत आउट कर ग्राउंड के बाहर जाने का इशारा किया. इतने में इंदौर टीम के 11 नंबर टी-शर्ट पहने खिलाड़ी ने असिस्टेंट रेफरी को धक्का मार कर गाल पर चांटा जड़ दिया. इससे वहां एकदम तनाव फैल गया.

मैच के असिस्टेंट रेफरी के साथ हुई अभद्रता पर वहां अफरा-तफरी मच गई. मैदान में मैच देखने जूट  दर्शकों ने बैरिकेड तोड़ते हुए  इंदौर के खिलाड़ियों की तरफ दौड़ लगा दी और उनकी तरफ पहले कुर्सियां फेंकी फिर कुर्सियों के साथ लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी.

वहां एकदम अफरा तफरी कर भगदड़ का माहौल बन गया . इस पूरी घटना के वीडियो सामने आए हैं. इसमें ग्वालियर टीम के खिलाड़ी भी कुर्सी लेकर इंदौर टीम के खिलाड़ियों को मारते  पीटते और भगाते हुए दिख रहे हैं. नगर निगम अफसरों ने पहले खुद स्थिति पर काबू पाने  की कोशिश की लेकिन मामला बिगड़ने पर घटना की  सूचना  पुलिस अफसरों को दी तो पुलिस  मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक  सभी इधर-उधर हो लिए. इंदौर टीम के खिलाड़ी भी ग्राउंड से जान बचाकर भाग गए. 

ये भी पढ़ें Raid: किसान-व्यापारी के घर बड़ा छापा, मिला लाखों रुपये का अवैध धान, अब होगी ये कार्रवाई

दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप

मैच रेफरी संस्कार सिंह ने अधिकारियों को बताया है कि उनके साथ इंदौर के खिलाड़ी ने मारपीट की. इसके बाद दर्शकों ने अपना आपा खो दिया. इंदौर टीम के कोच मोहित का आरोप है कि ग्वालियर की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी हार को करीब देखते हुए उनके खिलाड़ियों के साथ  बुरी तरह से  मारपीट की . उन्होंने यह मांग भी की कि आगे से मैच पुलिस सुरक्षा के बीच हों.फिलहाल आयोजकों ने मैच का फैसला सुरक्षित रखा है. संभावना है कि शुक्रवार सुबह एक बार फिर कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर और इंदौर की टीम एक बार फिर आमने-सामने नॉकआउट मुकाबले में होगी. 

ये भी पढ़ें Video: कार चालक ने डॉग के बच्चे को कुचला, मन नहीं भरा तो लौट कर किया ऐसा काम कि देखते ही दहल जाएगा दिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close