विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2023

चलती रहेगी 'लाडली बहना' योजना! CM यादव ने कहा-MP की कोई योजना नहीं होगी बंद

Ladli Behna Scheme in MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना को बंद करने की अटकलों को विराम लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी. प्रदेश में पैसे की कोई कमी नहीं है. नियत तारीख को लाभार्थियों के खाते में राशि डाली जाएगी.

चलती रहेगी 'लाडली बहना' योजना! CM यादव ने कहा-MP की कोई योजना नहीं होगी बंद

Ladli Behna Scheme Will Continue In Future: मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के भविष्य को लेकर चल रहे संशय के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार (MP Government Schemes) की कोई भी योजना बंद नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कर्ज और पैसे की कमी लेकर कहा कि प्रदेश में पैसे की कोई कमी नहीं है. नियत तारीख को लाभार्थियों के खाते में राशि डाली जाएगी.

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former CM Shivraj Singh Chouhan) की महत्वाकांक्षी योजना 'लाडली बहना' के बंद होने की अटकलें लगाई जा रही थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को अटकलों पर विराम लगाते हुए लाडली बहना योजना के चलते रहने के संकेत दिए.

विधानसभा में भी उठा था मुद्दा

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार की योजनाओं के भविष्य को लेकर सवाल उठाया. सिंघार ने प्रदेश के ऊपर बढ़ते कर्ज का मुद्दा उठाते हुए लाडली बहना योजना समेत कई योजनाओं के भविष्य में बंद होने की आशंका जताई. उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि बीजेपी सरकार लाडली बहनों को 3 हजार रुपये नहीं दे पाएगी. 

बढ़ते कर्ज को लेकर भी उठा मुद्दा

इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को छात्रवृत्ति और महिलाओं को 400 रुपये में सिलेंडर का मुद्दा भी उठाया. मध्य प्रदेश पर बढ़ते कर्ज को लेकर उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार उधार का सिंदूर लेकर मांघ भर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर एक श्वेत पत्र आना चाहिए.

ये भी पढ़ें - विधानसभा सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस पर बरसे CM यादव, कहा-कांग्रेस ने अगली पीढ़ी की उपेक्षा की

ये भी पढ़ें - विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा, उमंग सिंघार ने उठाए कई गंभीर मुद्दे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close