![Ladli Behna : CM मोहन आज बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपये करेंगे ट्रांसफर, किसान कल्याण योजना और बुजुर्गों को पेंशन भी देंगे Ladli Behna : CM मोहन आज बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपये करेंगे ट्रांसफर, किसान कल्याण योजना और बुजुर्गों को पेंशन भी देंगे](https://c.ndtvimg.com/2025-02/qb0i4hd8_dagd_625x300_08_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Ladli Behna 21st Installment: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव डॉ. मोहन यादव आज सोमवार 10 फरवरी को देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों के खातों में राशि अंतरित करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव हितग्राहियों से संवाद कर योजना के लाभ की जानकारी भी लेंगे.
किसानों, बुजुर्गों को भी सौगात
दरअसल सीएम मोहन यादव आज देवास के पीपलरावां गांव पहुंच रहे हैं. यहां वे 144 करोड़ के विकास कामों की सौगात देंगे. प्रदेश के किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के खाते में धनराशि भी भेजेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.
ये भी पढ़ें Exclusive: छत्तीसगढ़ में इस साल सबसे ज्यादा एनकाउंटर, 86 नक्सलियों को जवानों ने किया है ढेर
लोकार्पण व शिलान्यास भी
सीएम मोहन यादव यादव कार्यक्रम में 144 करोड़ के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इसमें 102 करोड़ रुपये के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 42 करोड़ रुपये के 16 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी करेंगे.
ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद