MP Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता राशि बढ़ाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस ऐलान के बाद महिलाओं को सबसे ज्यादा वित्तीय सहायता राशि देने वाला राज्य बन जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की लोकप्रिय स्कीम 'लाडली बहना योजना' (Ladli Behna Yojana) ने पार्टी को विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में 163 सीटें जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है.
वहीं विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इस योजना के अहम योगदान के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 'मुख्यमंत्री लाडकी बहिण' योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Scheme) और झारखंड की हेमंत सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लेकर आयी है.
दरअसल, मोहन सरकार ने 'लाडली बहना योजना' (Ladli Behna Yojana) के तहत लाडली बहनों को मिलने वाली राशि 5,000 रुपये तक बढ़ाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये की राशि दी जाती है.
हर महीने महिलाओं को दी जाती है 1,250 की राशि
बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए 'लाडली बहना योजना' का ऐलान किया था. वहीं इस योजना के तहत महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 रुपये प्रति माह वितरित किए जाते हैं.
‘3,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 करेंगे'
मुख्यमंत्री ने कहा, "आप (कांग्रेस) शोर मचाते रहिए, हम देते रहेंगे (बैंक खातों में पैसे जमा करते रहेंगे). भाजपा सरकार 1,250 रुपये जमा करती रही. सरकार आज 1,250 रुपये जमा करेगी...यह (मासिक सहायता) 3,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये करेगी. यह सरकार की नीति है."
मासिक किस्त हस्तांतरित
शाम को आयोजित एक समारोह में यादव ने लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खातों में 1,250 रुपये की मासिक किस्त हस्तांतरित की.
विदिशा से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपनी पारंपरिक सीट से इस्तीफा देने के बाद बुधनी विधानसभा खाली हो गई थी. वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने भाजपा विधायक के रूप में कई बार विधानसभा में बुधनी का प्रतिनिधित्व किया है. कांग्रेस ने बुधनी से पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पटेल को भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव के खिलाफ मैदान में उतारा है, जो विदिशा से पूर्व सांसद हैं.
ये भी पढ़ें- ‘कंस और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है', सीएम यादव का तीखा हमला