
Khandwa well accident: मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए कुएं हादसे को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है. यहां इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी. इसे लेकर अब कांग्रेस नेता अरुण यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कहा पीड़ित परिवार को 4 लाख नहीं 50 लाख रुपये का मुआवजा सरकार को देना चाहिए.
दरअसल, खंडवा के कोंडावद गांव में कुछ दिन पहले कुएं हादसे में 8 लोगों की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों से मिलने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की. वहीं घटना को लेकर दुःख जताया.
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि जो पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि चार लाख रुपए दी जा रही है. हम मांग करते हैं सरकार पीड़ित परिवार को 50लाख रुपए राहत राशि दे. इसके लिए में खुद मुख्यमंत्री से बात करूंगा. ये घटना बड़ी ही दुखद है.
क्या है मामला?
बता दें कि खंडवा के कोंडावद गांव में दो दिन पूर्व में कुएं की सफाई के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई थी. घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने भी दुःख जताया था और पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- टमाटर ने किसानों को दिया दगा, मंडी में नहीं मिल रहे खरीददार, अब सरकार के फैसले पर नजर