मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में देर रात से हो रही बारिश से अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर नदी नालों का जलस्तर बड़ा है. वहीं, अब जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है. इंदौर रोड स्थित खेड़ी घाट पर नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से आवागमन को रोक दिया गया है.
बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी ब्रिज से लगभग ढाई फीट नीचे बह रही है. ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसलिए ब्रिज को बंद कर दिया गया है. वहीं खंडवा को बुरहानपुर से जोड़ने वाली सड़क भी अब नदी के उफान पर आने से बंद हो गई है. यहां पर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन, पावर कोच पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की बनी स्थिति
खबर मिल रही है कि किल्लोद में किसानों के खेतों में पानी घुसने से फसलों का भी नुकसान हो गया है. खंडवा के टेटिया जोशी में भी गांव के कुछ इलाकों में तेज बारिश के चलते जल भराव की स्थिति बन गई है. पास में बहने वाली नदी गांव से लगकर बह रही है. वहीं, खंडवा के सोफिया कॉन्वेंट स्कूल में भी पानी भर भर गया है. तेज बारिश के चलते बरसाती नदी के उफान पर आने से किशोर समाधि तक भी पानी पहुंच गया है. जिले में भारी बारिश के चलते हर तरफ आफत की आफत नजर आ रही है.
स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया
भारी बारिश के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार जिलेभर में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. लेकिन यह अवकाश सिर्फ छात्रों के लिए है. शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होना पड़ेगा. हालांकि शनिवार को होने वाली परीक्षाओं को भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सागर : नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा..सड़क पर जमकर किया हंगामा, वीडियो वायरल