विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 16, 2023

खंडवा : आफत बनी बारिश ! घर और खेतों में घुसा पानी, कई परीक्षाएं रद्द

बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी ब्रिज से लगभग ढाई फीट नीचे बह रही है. ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसलिए ब्रिज को बंद कर दिया गया है.

Read Time: 3 min
खंडवा : आफत बनी बारिश ! घर और खेतों में घुसा पानी, कई परीक्षाएं रद्द
घर और खेतों में घुसा पानी, कई परीक्षाएं रद्द

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में देर रात से हो रही बारिश से अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर नदी नालों का जलस्तर बड़ा है. वहीं, अब जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है. इंदौर रोड स्थित खेड़ी घाट पर नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से आवागमन को रोक दिया गया है.

 शनिवार को होने वाली परीक्षाओं को भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है.

शनिवार को होने वाली परीक्षाओं को भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी ब्रिज से लगभग ढाई फीट नीचे बह रही है. ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसलिए ब्रिज को बंद कर दिया गया है. वहीं खंडवा को बुरहानपुर से जोड़ने वाली सड़क भी अब नदी के उफान पर आने से बंद हो गई है. यहां पर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. 

इंदौर रोड स्थित खेड़ी घाट पर नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से आवागमन को रोक दिया गया है.

इंदौर रोड स्थित खेड़ी घाट पर नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से आवागमन को रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन, पावर कोच पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की बनी स्थिति 
  
खबर मिल रही है कि किल्लोद में किसानों के खेतों में पानी घुसने से फसलों का भी नुकसान हो गया है. खंडवा के टेटिया जोशी में भी गांव के कुछ इलाकों में तेज बारिश के चलते जल भराव की स्थिति बन गई है. पास में बहने वाली नदी गांव से लगकर बह रही है. वहीं, खंडवा के सोफिया कॉन्वेंट स्कूल में भी पानी भर भर गया है. तेज बारिश के चलते बरसाती नदी के उफान पर आने से किशोर समाधि तक भी पानी पहुंच गया है. जिले में भारी बारिश के चलते हर तरफ आफत की आफत नजर आ रही है. 

बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की बनी स्थिति

बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की बनी स्थिति

स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया

भारी बारिश के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार जिलेभर में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. लेकिन यह अवकाश सिर्फ छात्रों के लिए है. शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होना पड़ेगा. हालांकि शनिवार को होने वाली परीक्षाओं को भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सागर : नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा..सड़क पर जमकर किया हंगामा, वीडियो वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close