Bulldozer Action : मध्य प्रदेश में अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले खंडवा के आमाखजुरी जंगल में अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई की गई थी... लेकिन जैसे ही वन विभाग और पुलिस की टीम अवैध कब्ज़ा हटाने पहुंचे वैसे ही अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन समेत 500 से ज़्यादा अफसर अवैध कब्ज़ा हटाने गए थे. इस दौरान करीब 50 बुलडोजर लेकर पहुंचे... लेकिन इससे पहले वहां पर मौजूद लोगों ने अफसरों को खदेड़ दिया. कब्जाधारियों ने अफसरों पर पत्थर और गोफन फेंकने शुरू कर दिए. जिससे वनकर्मी ओर पुलिस जवान काफी घायल हो गए थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस 40 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था... जिसमें से 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन सभी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. हालांकि, इस मामले के मुख्य मास्टरमाइंड समेत 30 नामजद आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस और वन विभाग उनकी तलाश में जुटे हुए हैं.
क्या था मामला ?
इसी कड़ी में 27 दिसंबर 2024 को आमाखजुरी जंगल में वन विभाग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने गोफन और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में DSP, TI और वनकर्मियों समेत करीब 12 लोग घायल हो गए थे. इस हिंसक हमले के कारण वन विभाग को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी थी. इसके बाद अधिकारी वापस लौट गए थे.
ये भी पढ़ें :
खिड़की पर आकर बार-बार रोती थी लड़की, पड़ोसियों ने देखा तो हुआ हैरान करने वाला खुलासा
Gwalior : पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त ! एक को ले गया मगरमच्छ, मंजर देखते रहे सब
पैर में चप्पल नहीं, नोटों से भरा बैग कर दिया वापिस ! ईमानदारी देख पुलिस भी हुई फिदा
विधायक के बेटे ने की 64 करोड़ की ठगी ! रौब नहीं आया काम, घर में घुसी पुलिस
मामले के तार कहां से जुड़े ?
बता दें कि अतिक्रमणकारियों ने जंगल के पास 10 हजार एकड़ में जंगलों को काटकर खेती करना शुरू कर दिया था... और बीते कुछ सालों से यहां कार्रवाई करने पहुंच रहे वन अमले पर भी ये अतिक्रमणकारी हमलावर हो जाते थे. जिसके बाद इनके खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया गया था. इसी कड़ी में भारी पुलिस-बल और वन अधिकारी जमा हो कर पहुंचे थे लेकिन कब्जाधारियों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दे दिया.
कोर्ट ने 10 को भेजा जेल
पुलिस ने इस मामले में 40 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने दो दिन की कार्रवाई में 10 आरोपियों को पकड़ा. सभी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन्हें जेल भेज दिया.
क्या है पुलिस का कहना ?
इस हमले का मास्टरमाइंड अब भी फरार है. उसके साथ 30 नामजद आरोपी भी नहीं पकड़े गए हैं. पुलिस का कहना है कि उनकी तलाश जारी है. हमले के बाद वन विभाग ने कार्रवाई रोक दी थी. अब विभाग ने दोबारा अभियान शुरू करने की बात कही है. वन अफसरों का कहना है कि अतिक्रमण मुहिम बंद नहीं की है. फिर से चलाएंगे. इससे पहले मुख्य आरोपियों को पकड़ेंगे.