विज्ञापन

TI Transfer: ट्रांसफर पर खुशी नहीं, जश्न बना मिसाल, थाना प्रभारी की ऐतिहासिक विदाई  पर भावुक हुए लोग 

MP News: थाना प्रभारी ने लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि ट्रांसफर होते ही लोगों में खुशी नहीं थी, लेकिन जश्न के रूप में उन्हें विदाई दी गई और सभी भावुक हो गए. 

TI Transfer: ट्रांसफर पर खुशी नहीं, जश्न बना मिसाल, थाना प्रभारी की ऐतिहासिक विदाई  पर भावुक हुए लोग 

TI Transfer: अक्सर सरकारी नौकरी में तबादला होते ही लोग राहत की सांस लेते हैं, खासकर जब मामला तेज तर्रार किसी पुलिस अधिकारी का हो. आमतौर पर एक ऐसा वर्ग जरूर होता है जो भीतर ही भीतर खुश होता है, लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा में इससे बिल्कुल उलट नजारा देखने को मिला. पदम नगर थाना प्रभारी प्रवीण आर्य के तबादले पर जिस तरह का सम्मान, जश्न और भावनात्मक विदाई हुई, उसने पूरे शहर को हैरान कर दिया और यह साबित कर दिया कि अगर पुलिस ईमानदारी और संवेदनशीलता से काम करे तो जनता उसे सिर आंखों पर बैठाती है.

विदाई समारोह में शामिल हुए लोग 

 पदम नगर थाना प्रभारी प्रवीण आर्य का तबादला खंडवा के कोतवाली थाने में हुआ है. इस मौके पर थाना स्टाफ, आसपास के व्यापारी, दुकानदार और समाजसेवी एकजुट होकर विदाई समारोह में शामिल हुए. पूरे थाना परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया.थाना प्रभारी के कक्ष से लेकर थाना के मुख्य द्वार तक रेड कारपेट बिछाई गई, जो आमतौर पर किसी वीआईपी स्वागत में ही देखने को मिलती है.

 फूल माला पहनाकर की गई आतिशबाजी 

फूल-मालाओं से लदे थाना प्रभारी के स्वागत में ढोल-ताशे बजे, आतिशबाजी हुई और माहौल पूरी तरह उत्सव में बदल गया. सब इंस्पेक्टर से लेकर हवलदार तक सभी ने अपनी-अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भावुक होकर रोते हुए भी नजर आए. यह दृश्य अपने आप में दुर्लभ और ऐतिहासिक था.

एक साल का कार्यकाल, कई बड़ी उपलब्धियां

प्रवीण आर्य करीब एक साल तक पदम नगर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ रहे. अपने कार्यकाल में उन्होंने चोरी, लूट और हत्या जैसे गंभीर मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. उनकी कार्यशैली तेज, सटीक और परिणाम देने वाली रही, जिससे अपराधियों में खौफ और आम जनता में भरोसा बना.

नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले ईरानी गैंग का खुलासा

सबसे चर्चित मामला इसी साल 12 नवंबर का रहा, जब नकली पुलिस बनकर दो बदमाशों ने खंडवा के एक व्यापारी को दिनदहाड़े लूट लिया. इस मामले में पदम नगर पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की. आखिरकार ईरानी गैंग के दो आरोपियों को नर्मदापुरम से पकड़कर खंडवा लाया गया. पहली बार जब पुलिस टीम गैंग को पकड़ने गई तो आरोपियों ने पथराव कर दिया, लेकिन प्रवीण आर्य और उनकी टीम ने हार नहीं मानी. बाद में कंबल बेचने वालों का वेश धरकर ईरानी मोहल्ले में घुसी पुलिस टीम ने शातिर बदमाशों को धर दबोचा. इस साहसिक कार्रवाई ने पूरे जिले में पुलिस की छवि को मजबूत किया.

साइबर एक्सपर्ट के रूप में भी पहचान

प्रवीण आर्य को खंडवा में एक साइबर सेल एक्सपर्ट के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने कई जटिल साइबर ठगी के मामलों को सुलझाया और ठगों के नंबर ट्रेस कर उनके तरीकों को उजागर किया. इतना ही नहीं, उन्होंने इन्हीं जानकारियों का उपयोग कर आम लोगों को जागरूक किया कि किस तरह साइबर ठग ठगी करते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है. पदम नगर से विदाई के बाद प्रवीण आर्य कोतवाली थाना पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले बजरंगबली की पूजा-अर्चना की और फिर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. पदम नगर में मिली इस ऐतिहासिक विदाई ने यह संदेश साफ कर दिया कि प्रवीण आर्य सिर्फ एक थाना प्रभारी नहीं, बल्कि जनता के भरोसे का नाम बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें IAS Kunal Dudawat: सिर्फ 8 महीने और जीत लिया लोगों का दिल, घोटालों का पर्दाफाश करने वाले कलेक्टर कुणाल को कोरबा की कमान

ये भी पढ़ें IAS Devesh Dhruv: दंतेवाड़ा में युवा कलेक्टर देवेश ने संभाल ली कमान, नक्सल इलाके में सबसे ज्यादा रही है पोस्टिंग 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close