
Katni Farmers in Problem: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले में सब्जी किसानों (Vegetable Farmers) को सब्जी से आमदनी मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है. सब्जियों में कीट के प्रकोप से पूरी फसल खराब हो रही है. जिले के मझगवां में रेरुआ और करेला लगाने वाले किसानों की फसल खेत में ही वायरस के प्रकोप से खराब हो गई, जिसके कारण ये किसान बहुत मायूस नजर आ रहे हैं. उन्हें फसल खराब होने से लाखों का घाटा भी हो गया है. उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि सीजन परिवर्तन के दौरान फ्रूट फ्लाई का प्रकोप होने से इस तरह के रोग सब्जियों में लग जाते हैं, जिससे किसानों को क्षति होती है.

किसानों की मुश्किल बढ़ी
किसानों ने बताई अपनी परेशानी
किसान पाली कुशवाहा ने बताया कि वह अपने खेत में रेरुआ लगाए थे. पहले गर्मी के कारण खराब हो गई, फिर बारिश से खराब हो गई है. फसल खराब होने से करीब 50 हजार रुपये का इन्हें नुकसान हो गया है. महिला किसान सुमंत्री बाई ने बताया कि खेती के लिए लागत भी लगाई, मेहनत भी की, लेकिन मच्छर लगने से पूरी फसल खराब हो गई है. बहुत दवाई डाले, लेकिन फसलों में लगे कीड़े पर कोई असर नहीं हुआ.

कटनी में किसानों की फसल खेत में खड़े - खड़े बर्बाद
अधिकारियों ने बताया ये कारण
उद्यानिकी विभाग के अधिकारी संत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मौसम परिवर्तन के दौरान सब्जियों की फसलें ज्यादातर खराब हो जाती है. करेला और रेरुआ कि प्रभावित फसलों में फ्रूट फ्लाई का वायरस लग गया है, जिससे बचाव बहुत कम हो पाता है और बारिश में जड़ से पौधों में गलन होने लग जाती है. इस तरह की समस्याएं किसानों की फसल को करीब 20% तक प्रभावित करती है. सब्जियों में फल आने के बाद कीटनाशक का प्रयोग भी नहीं कर सकते हैं. नहीं तो इससे स्वास्थ्य को भारी नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें :- Government Land Scam: राजस्व विभाग में मिलीभगत से बिक रही सरकारी जमीन, रजिस्ट्री ऑफिस में भी भ्रष्टाचार के आरोप