मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. कटनी जिले में भी शुक्रवार की सुबह से जारी भारी बारिश से शहर में पानी-पानी हो गया है. शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं जिले के घण्टाघर से चांडक चौक जाने वाला मार्ग पर बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है, जिससे लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ गई है.
सड़क पर भरा पानी
इधर, पानी निकासी नहीं होने के कारण इतना पानी जमा हो गया कि लोग घुटनों तक भरे पानी के बीच निकलने को मजबूर है. इतना ही नहीं बारिश के चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है.
स्थानीय नागरिक अंकुश ने बताया कि यहां सुबह से बारिश हो रही है जिसके कारण सड़क पर पानी भर गया है. लोगों को सड़क से निकलने में परेशानी हो रही है. यदि यही हाल रहा तो कही नाव न चलाना पड़ जाए.
कटनी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी
दरअसल, मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने कटनी जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रुक रुक कर बारिश होने के कारण शहर में लोगों को जल भराव का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना की खबर सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़े: कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ये भ्रष्ट सरकार है, गिनवाए आंकड़े