विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 18, 2023

कटनी: भारी बारिश से झील में तब्दील हुआ सड़क, लोगों के घुटनों तक भरा पानी

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है और लोग घुटनों तक भरे पानी के बीच से निकलने को मजबूर हैं.

Read Time: 2 min
कटनी: भारी बारिश से झील में तब्दील हुआ सड़क, लोगों के घुटनों तक भरा पानी
कटनी:

मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. कटनी जिले में भी शुक्रवार की सुबह से जारी भारी बारिश से शहर में पानी-पानी हो गया है. शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं जिले के घण्टाघर से चांडक चौक जाने वाला मार्ग पर बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है, जिससे लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ गई है.

सड़क पर भरा पानी

इधर, पानी निकासी नहीं होने के कारण इतना पानी जमा हो गया कि लोग घुटनों तक भरे पानी के बीच निकलने को मजबूर है. इतना ही नहीं बारिश के चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है. 

66kom5do

घण्टाघर से चांडक चौक जाने वाला मार्ग पर बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है.

स्थानीय नागरिक अंकुश ने बताया कि यहां सुबह से बारिश हो रही है जिसके कारण सड़क पर पानी भर गया है. लोगों को सड़क से निकलने में परेशानी हो रही है. यदि यही हाल रहा तो कही नाव न चलाना पड़ जाए.

कटनी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी

दरअसल, मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने कटनी जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रुक रुक कर बारिश होने के कारण शहर में लोगों को जल भराव का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना की खबर सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़े: कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ये भ्रष्ट सरकार है, गिनवाए आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close