विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2025

उद्योगपति ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, ये थी वजह...

MP NEWS: कटनी में उद्योगपति अजय गेई ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को भी जांच में शामिल किया गया है.

उद्योगपति ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, ये थी वजह...
प्रतीकात्मक तस्वीर

MP NEWS: कटनी में उद्योगपति अजय गेई ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे की ओर दौड़े लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था जिससे खिड़की के कांच तोड़कर परिजन अंदर गए तो अजय गेई खून से लथपथ पड़े मिले. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि घटना रात डेढ़ बजे करीब की है जिसमे उद्योगपति अजय गेई द्वारा लाइसेंसी रिवॉल्वर द्वारा सिर में गोली मार ली गई है. डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. 

इसलिए मारी गोली...

मृतक के परिजनों से यह बात सामने आई है कि 8 साल पहले इनका ऑपरेशन हुआ था और इसी सिलसिले में रायपुर इलाज के लिए जाते थे. इसी कारण से काफी समय से डिप्रेशन में थे. रात में इनको दर्द हुआ होगा और यह अपने रुम में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार ली. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे घटना की हर बिंदुओं से जांच कर रहे हैं. क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था. परिजन खिड़की के कांच तोड़कर अंदर गए थे. डॉग स्क्वाड, एफएसएल की टीम जबलपुर से बुलवाए हैं. वह भी जांच कर रहे हैं. जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close