
कटनी जिले के नैगवां में 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत होने की दर्दनाक घटना सामने आई है. घटना स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत नैगवां के छपराहार के पास धरमपुरा जलाशय का है, जहां नैगवां निवासी 4 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शवों को अस्पताल भिजवाया है जहां पॉस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
मौके पर पहुंची एसआई नेहा मौर्य ने घटना पर बताया कि आज शाम को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तालाब में डूबे बच्चों के शवों को निकालकर स्लीमनाबाद स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया. स्लीमनाबाद अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के मुताबिक सभी बच्चों की मौत करीब 5 घण्टे पहले ही हो चुकी है.
वही, मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने हादसे पर जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतक बच्चे आपस मे दोस्त थे और आज छुट्टी की वजह से सभी तालाब में नहाने आये थे. चूंकि तालाब के किनारे की मिट्टी गीली थी और तालाब काफी गहरा था, जिससे सभी बच्चे डूब गए. उन्होंने कलेक्टर के निर्देश पर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हे 5 - 5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि देने और आरबीसी 6-4 के प्रावधान के तहत परिजनों को 4-4 लाख रुपयों की आपदा सहायता की राशि स्वीकृत की है. तालाब में डूबने से जिन 4 मासूम बच्चों की मौत हुई है उसमे शशि प्रताप सिंह, सौर्य सिंह, मयंक यादव, धर्मवीर वंशकार शामिल है. सभी की उम्र करीब 12-13वर्ष की है.