विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2023

पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 2 करोड़ 14 लाख रूपये की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार दिल्ली से गिरफ्तार

आरोपियों ने वर्ष 2020 से अब तक अलग-अलग बैंक खातों में कुल 2 करोड़ 14 लाख रूपये जमा कराकर पीड़ित के साथ  धोखाधड़ी की.

पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 2 करोड़ 14 लाख रूपये की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार दिल्ली से गिरफ्तार
कटनी:

पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 2 करोड़ से भी ज्यादा रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आरोपी आदित्य बिड़ला ग्रुप का एजेण्ट बताकर 2020 से अब तक अलग-अलग बैंक खातों में  2 करोड़ 14 लाख रूपये जमा करवाकर धोखाधड़ी की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 2 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा बाजार निवासी मनोज कुमार कस्तवार ने एसपी कार्यालय में आवेदन दिया जिसमें बताया गया है कि पेट्रोल पंप लगावाने के नाम पर तीन लोगों ने आदित्य बिड़ला ग्रुप का एजेण्ट होने के नाम पर 2 करोड़ 14 लाख रुपयों की धोखाधड़ी कर ली. 

आरोपियों ने वर्ष 2020 से अब तक अलग-अलग बैंक खातों में कुल 2 करोड़ 14 लाख रूपये जमा कराकर पीड़ित के साथ  धोखाधड़ी की.  जिसके बाद थाना कोतवाली कटनी में 19 जुलाई 2023 को धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने आज शाम मामले पर खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई जिसमे आरोपी बिहार निवासी हेमताज आलम एवं दिल्ली निवासी रिहाना अली को दिल्ली में जाकर गिरफ्तार कर कटनी लाया गया.

जिसके बाद पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इनके द्वारा कई बैंको एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, महिन्द्रा कोटक बैंक में खाते खुलवाए गए हैं, और उन खातों में इनके हिस्से में आई रकम जमा है. जिसके बाद पुलिस ने बैंकों को सूचना देकर बैंक खातों को होल्ड कराया दिया.  एसपी श्री रंजन ने मामले पर आगे बताया कि सभी आरोपियों ने अपना नाम बदलकर धोखाधड़ी की है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पकड़े गए आरोपी हेमताज आलम और रिहाना दोनों पति-पत्नी है. हेमताज के खाते में कितनी रकम जमा है, इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है. इसके अलावा रिहाना ने अपने खाते में 9 लाख 31 हजार रू जमा होना तथा 10 लाख रू की आई-20 कार की किस्त चुकाने में खर्च करना बताई है. 

पुलिस ने आरोपियो के पास से 2 लाख 20 हजार रूपये नगद एवं 1 आई-20 कार व 1 लेपटाप तथा एन्ड्रायड मोबाईल जब्त किया है.  इसके अलावा एक अन्य आरोपी अनुराग उपाध्याय फरार है जिसकी तलाश जारी है. साथ ही धोखाधड़ी से लिये गए रुपयों की रिकवरी हेतु दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 10 दिन का पुलिस रिमांड में लिया है. पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मामले का खुलासा करने में सहयोगी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को ईनाम देने की घोषणा भी की है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close