Kamayani Express News: उत्तर प्रदेश के बलिया से मुंबई जा रही कामायनी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब टिकट चेकिंग के दौरान डिप्टी सीटीआई (चीफ टिकट इंस्पेक्टर) और एक जीआरपी के जवान के बीच मारपीट हो गई. विवाद की शुरुआत जीआरपी के बिना टिकट यात्रा और जुर्माना न भरने को लेकर हुई.
इस दौरान जीआरपी के जवान ने डिप्टी सीटीआई को मुक्का जड़ दिया. होमगार्ड जवान ने मारपीट के दौरान सीटीआई के गाल पर घूंसा जड़ दिया, जिसकी वजह से खून निकलने लगा. घटना शनिवार को रानी कमलापति से नर्मदापुरम स्टेशन के बीच हुई.
एक टिकट पर चार लोग कर रहे थे यात्रा
सूचना मिलने पर आरपीएफ ने नर्मदापुरम में आरोपी जीआरपी जवान को और इटारसी में उसके पिता को ट्रेन से उतार लिया. फिलहाल, जांच चल रही है. डिप्टी सीटीआई राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी यात्री खुद को मुंबई जीआरपी में पदस्थ बता रहा था. वे कुल चार लोग मुंबई जा रहे थे. हालांकि, उनके पास एस-6 कोच में सिर्फ 26 नंबर की एक ही टिकट कन्फर्म थी. बाकी तीन लोगों का टिकट कन्फर्म नहीं था.
यह भी पढ़ें- Sagar News: काले हिरण शिकार मामले में बड़े खुलासे; वन विभाग-STF की रिमांड पूरी, मास्टरमाइंड कौन?
यह भी पढ़ें- वहीं, आरक्षक का कहना है कि वह मुम्बई जीआरपी में होमगार्ड आरक्षक है और अपने परिवार के साथ मुंबई जा रहा था, लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं थी, तो टीटी ने बदसलूकी शुरू कर दी और मारपीट करने लगा, लिहाजा, अपने बचाव में मैंने तब हाथ उठाया, जब उन्होंने मेरे पिता को मारा. मामला इटारसी थाने पहुंचा है, जहां दोनों पक्ष रिपोर्ट दर्ज करवा रहे हैं.
इंदौर लव जिहाद फंडिंग केस: जमानत के लिए अनवर कादरी बोले- BJP ने दबाव बनाया, मना किया तो फंसा दिया