लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता कमलनाथ (Kamal Nath) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की अटकलें थी. हालांकि कई दिनों बाद इन अटकलों पर विराम लग गया, जब कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने ये साफ कहा कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं. वहीं अब कमलनाथ ने इन खबरों को लेकर खुद बयान दिया है. बीजेपी में शामिल होने की सवालों पर उन्होंने सवालिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'कभी मेरे मुंह से सुना कि मैं कहीं जा रहा हूं?'
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ मंगलवार, 27 फरवरी को 4 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे हैं. इस दौरान कमलाथ ने पहली बार बीजेपी (BJP) में शामिल होने की खबरों पर बयान दिया. कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने कभी अपने मुंह से ये बात नहीं कही कि वो बीजेपी में जा रहे हैं या जाना चाहते हैं. ये खबरें सिर्फ मीडिया पर चल रही हैं.
हालांकि कमलाथ के इस बयान से पहले उनके करीबी रहे सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी में शामिल होंने की अटकलों को खारिज करते हुए दावा किया था कि कमलनाथ को लेकर जो अटकलें और दुष्प्रचार फैलायें जा रहे हैं वो सब बीजेपी का किया धरा है. दरअसल, बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने देश की राजधानी में एक बैठक की थी, जिसमें शामिल होने सज्जन सिंह वर्मा दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ये बयान दिया था.
सज्जन सिंह के बयान के बाद पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय का भी बयान सामने आया था और उन्होंने बीजेपी में कमलनाथ की जाने वाली खबर को गलत करार दिया था.
दरअसल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था, 'गांधी परिवार से कमलनाथ का जो रिश्ता हैं वो किसी के कहने या बताने पर नहीं टूटेगा. उनका रिश्ता अटूट है. वो हमेशा कांग्रेसी विचारधारा के साथ जिएं हैं और कांग्रेसी विचारधारा के साथ ही अंतिम समय तक रहेंगे. ये भावना कमलनाथ में हैं.'
बता दें कि कमलनाथ और नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को उस वक्त और हवा मिली थी जिस समय नकुलनाथ (Nakul Nath) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से कांग्रेस (Congress) लिखा हुआ हटा दिया था.
ये भी पढ़े: Pankaj Udhas Death: जब पंकज और फरीदा की शादी के बीच आया धर्म, किसी फिल्म से कम नहीं थी इनकी लव स्टोरी