विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 14, 2023

एक तरफ कमलनाथ, प्रियंका-दूसरी ओर शिवराज... जुबानी जंग से गरमाई मध्य प्रदेश की सियासत

कमलनाथ ने दावा किया कि उनकी पार्टी झूठे वादे नहीं करती है और कहा कि पूरे देश को गांधी परिवार पर गर्व है क्योंकि वे जानते हैं कि देश के लिए कैसे जीना और मरना है.

Read Time: 7 min
एक तरफ कमलनाथ, प्रियंका-दूसरी ओर शिवराज... जुबानी जंग से गरमाई मध्य प्रदेश की सियासत
बीजेपी और कांग्रेस के छिड़ी जुबानी जंग

MP Latest News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के नेताओं के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया, जिन्होंने राज्य में जन कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी वाड्रा ने चौहान पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विपरीत कांग्रेस में कोई तानाशाही नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि जब कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार राज्य की सत्ता में आई थी तो उनकी सरकार (भाजपा की) की लोक कल्याण योजनाएं क्यों रोक दी गईं.

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी चौहान पर निशाना साधते हुए उन पर गांधी परिवार के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) झूठे वादे नहीं करती है. चौहान ने शुक्रवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर मध्य प्रदेश में छात्रों को मुफ्त शिक्षा और नकद प्रोत्साहन देने के पार्टी के वादे को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कमलनाथ झूठी घोषणाएं करने के लिए मजबूर करके गांधी परिवार को भी धोखा दे रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रियंका गांधी ने किया छात्रवृत्ति का वादा

इसके बाद गांधी ने शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि जब उनकी पार्टी शिक्षा और बच्चों के बारे में बात कर रही है, तो लोगों का ध्यान भटकाने वाले लोग कुछ और ही समझ रहे हैं. उन्होंने कहा,

'शिवराज जी, अच्छे लोगों का यही कायदा है कि बड़ों का आदर करते हैं. कांग्रेस में तानाशाही नहीं हैं कि जहां अपने ही नेताओं का नाम न लिया जाए, बात न सुनी जाए.'

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी छात्रवृत्ति योजना के तहत मध्य प्रदेश में जाति, धर्म और वर्ग का भेदभाव किए बिना हर बच्चे को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी. उन्होंने वादा किया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को 500 रुपए प्रति माह, कक्षा 9 और 10 को 1,000 रुपए प्रति माह और कक्षा 11 और 12 को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे.

सीएम शिवराज का पलटवार 

इससे पहले मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने चौहान के सत्ता से बाहर होने की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्य में अपने भाषणों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का उल्लेख करने से कतरा रहे हैं. चौहान ने प्रियंका गांधी की 12 अक्टूबर को आदिवासी बहुल मंडला जिले में की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए शुक्रवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था, 'पहले गांधी परिवार ने सभी को धोखा दिया लेकिन अब कमलनाथ, गांधी परिवार को धोखा दे रहे हैं. जिस तरह से प्रियंका गांधी को घोषणा करने के लिए कहा गया, मैंने वह वीडियो देखा है. वह कई घोषणाएं करके बैठ चुकी थीं, फिर उन्होंने कहा एक और अहम घोषणा.

Latest and Breaking News on NDTV

चौहान ने दावा किया कि जब प्रियंका ने घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो मध्य प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी, तब कमलनाथ उनके पास गए और उनसे कुछ सुधार करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रियंका ने कहा, आप बोलें लेकिन कमलनाथ ने इस पर जोर दिया कि वही बोलें और फिर उन्होंने भाषण पढ़ना शुरू किया और घोषणा की कि कक्षा एक से आठवीं तक 500 रुपए, 9-10वीं तक 1,000 रुपए और 11वीं-12वीं तक 1,500 रुपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे. हालांकि तभी (कांग्रेस नेता) रणदीप सुरजेवाला प्रियंका के पास आए और उनसे इसे प्रतिवर्ष के बजाय प्रतिमाह करने के लिए कहा.'

'न कुछ करने का इरादा, न कुछ देने का'

चौहान ने आरोप लगाया, '

हालांकि मैडम ने बताया कि भाषण में 'प्रतिवर्ष' लिखा था... जरा सोचिये, वे पहले कुछ लिखते हैं... और उन्हें पढ़ने के लिए कहते हैं... उनकी गंभीरता देखिए. फिर इसे 'प्रतिवर्ष' से बदलकर प्रति माह कर देते हैं. उनका न कुछ करने का इरादा है, न देने का... अपने बाप का क्या जाता है... वोट लेने के लिए लोगों को भ्रमित करने की कांग्रेस की नीति रही है.'

'एक्स' पर गांधी की टिप्पणी के बाद, चौहान ने भी शुक्रवार रात 'एक्स' पर लिखा, 'प्रियंका जी, मैं ध्यान नहीं भटका रहा हूं, बल्कि ध्यान आकर्षित कर रहा हूं. जो लोग आपसे वादों की घोषणा करवा रहे हैं, उनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब है.'

जनकल्याणकारी योजनाओं पर जुबानी जंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी को कमलनाथ से पूछना चाहिए कि जब उनकी सरकार राज्य में सत्ता में थी तो उन्होंने छात्रों को लैपटॉप और साइकिल वितरण सहित योजनाएं क्यों रोक दीं. उन्होंने कहा, 'स्कूली शिक्षा सहित कई जनकल्याणकारी योजनाएं क्यों बंद कर दी गईं? और अब मैं आपको समय-समय पर याद दिलाता रहूंगा कि आपकी सरकार ने कौन-कौन सी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं.' कमलनाथ ने भी चौहान पर पलटवार करते हुए कहा, 'आप (चौहान) अपनी सरकार और पार्टी में हाशिए पर होने के बाद बेहद अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज आपने मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ दीं और कहा कि गांधी परिवार ने देश को धोखा दिया है. (आपने यह भी कहा) उनके बाप का क्या जाता है?'

Latest and Breaking News on NDTV

'अनुचित भाषा' के इस्तेमाल का जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि

प्रियका गांधी के पिता, जिनके बारे में चौहान ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, उनके पिता भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी हैं, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा, 'उनकी दादी इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.'

कमलनाथ ने दावा किया कि उनकी पार्टी झूठे वादे नहीं करती है और कहा कि पूरे देश को गांधी परिवार पर गर्व है क्योंकि वे जानते हैं कि देश के लिए कैसे जीना और मरना है. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close