
मध्यप्रदेश में अब कथित 50 फीसदी कमीशन राज को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. एक तरफ BJP ने प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर कई थानों FIR दर्ज हुआ है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी पलटवार कर रही है. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उज्जैन में महाकाल के दरबार में पहुंच गए. उन्होंने भोलेनाथ के दरबार में जो अर्जी लगाई है वो वायरल हो रही है.
उन्होंने लिखा है- ‘जय महाकाल,भगवान श्री महाकाल के चरणों में इस अकिंचन का दंडवत प्रणाम. हे अविनाशी, मैं मध्य प्रदेश की समस्त दुखियारी प्रजा की ओर से आपसे अरज करता हूं कि मेरा मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार के दलदल में डूबता जा रहा है. भ्रष्टाचार की जननी पार्टी (BJP) के 50 प्रतिशत के कमीशन राज ने घोटालों में किसी को नहीं छोड़ा है.'कमलनाथ ने लिखा ‘गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार से लेकर प्रभु स्वयं आपके महाकाल लोक के निर्माण तक में भ्रष्टाचार हुआ है. पूरी प्रजा इस कमीशन राज से त्राहि-त्राहि कर रही है. आप मध्य प्रदेश की प्रजा को इस भ्रष्ट राज से मुक्ति दिलाएं, अपराधियों को दंड दें और समस्त प्रजा का कल्याण करें.'
तस्वीर देखें

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को उज्जैन में महाकाल की पालकी में शामिल हुए, बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, अर्जी लगाई कहा कि भगवान हमारे राज्य को 50 प्रतिशत कमीशन राज से मुक्ति दिलाएं.
)
कमलनाथ
उधर भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 74 बंगले में पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव का घर घेर लिया ... आरोप वही राज्य में कमीशन की सरकार चल रही है. कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने बताया- 50 प्रतिशत कमीशन का जो पैसा है वो BJP नेताओं के घर से चार महीने बाद निकलेगा …जो कांग्रेस निकालेगी. इंसानियत को तार तार कर सरकार बनाते हैं ये भ्रष्टाचारी. मंदिरों के नाम पर पैसे खाने वाले चोर लोग है. इनके क्या हाल होने वाला है ये तो चार महीने बाद पता चल ही जाएगा.
कांग्रेस नेता प्रियंका गाने ने एक ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी. हालांकि, इन आरोपों पर भाजपा ने भी मोर्चा खोल लिया है.
)
शिवराज सिंह चौहान
बीजेपी मप्र अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मुद्दे पर कहा- मिस्टर बंटाधार मिस्टर करप्टनाथ जी मध्य प्रदेश की जनता को एक झूठा पत्र जारी करके गुमराह करने का प्रयास किया है. इसका जवाब ही नहीं कड़ा जवाब मिलेगा. एक-एक कार्यकर्ता इसका जवाब देगा. प्रियंका गांधी को भी इसका जवाब देना पड़ेगा. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. एक साजिश है, आपने अपराध किया है. साइबर क्राइम के तहत भी, एक दल को बदनाम करने, उसकी भावनाओं को आहत करने का काम किया है.
सवाल ये है कि जिस ज्ञानेंद्र अवस्थी के खत को लेकर हल्ला मचा है वो है कहां - प्रशासन का दावा है इस नाम का कोई शख्स उसे नहीं मिला, लेकिन कांग्रेस ने इसी शख्स के खत के बिना पर छपी खबरों को आधार बनाया है, महाकाल के दरबार तक 50 प्रतिशत कमीशन का मामला लेकर पहुंच गई.