मध्य प्रदेश: विदिशा जिले तहसील सिरोंज के निजी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने व्यापम के आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मी कांत शर्मा को भरे मंच से निर्दोष बताया. विजयवर्गीय ने कहा पूर्व मंत्री पर जो आरोप लगाएं गए थे वो पूरी तरह निराधार आरोप थे. इतना ही नहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कहा कि जब भी लक्ष्मीकांत शर्मा का जिक्र आता है मन भर जाता है. वे निर्दोष व्यक्ति थे.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कभी-कभी हाथ की लकीरों में ऐसा योग होता है कि निर्दोष व्यक्ति को भी जेल जाना पड़ता है, फिर कोर्ट से बरी भी हो जाते हैं. लेकिन लक्ष्मीकान्त शर्मा ने जो कुछ झेला उसकी पीड़ा मेरे मन मे सदा रहेगी.
सिरोंज तहसील में कैलाश विजयवर्गीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मलेन में हिस्सा लेने आए थे .सिरोंज विधानसभा सीट से लक्ष्मी कांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा सिरोंज से विधायक भी है. उमाकांत शर्मा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में एक पंचायत में 2 से 3 आवास मिलते थे, लेकिन वहीं अब बीजेपी सरकार में एक ही पंचायत में सैकड़ों मकान बन रहे हैं. यह सब भाजपा सरकार की ही देन है.
ये भी पढ़ें:-
क्या 'वोट फ्रॉम होम' वाले वोटर होंगे गेमचेंजर ? 12 लाख है ऐसे मतदाताओं की संख्या
सिहोर में बड़ा सड़क हादसा, बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में 3 लोगों की मौत