
Jyotiraditya Scindia Mother: ज्योतिरआदित्य सिंधिया की मां की हालत अचानक गंभीर हो गई. इसको लेकर सिंधिया ने अपने सारे दौरे रद्द कर दिए है. सूचना आने के बाद प्रियदर्शिनी भी दौरा रद्द करके दिल्ली रवाना हो गई. बताया गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज शिवपुरी में रोड शो था. लेकिन, रात में वह भी दिल्ली रवाना हो सकते हैं. गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की माँ और स्व माधव राव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया पिछले तीन महीने से माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था.