विज्ञापन

संजीव सचदेवा बनाए गए MP हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस शील नागू की जगह संभालेंगे पदभार

MP News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव सचदेवा को हाईकोर्ट का नया कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वे जस्टिस शील नागू की जगह पदभार ग्रहण करेंगे.

संजीव सचदेवा बनाए गए MP हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस शील नागू की जगह संभालेंगे पदभार

Madhya Pradesh High Court New Acting Chief Justice: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) के वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा (Justice Sanjeev Sachdeva) को हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. वे जस्टिस शील नागू (Justice Sheel Nagu) की जगह की पदभार ग्रहण करेंगे. बता दें कि इससे पहले जस्टिस शील नागू को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उन्होंने तत्कालीन चीफ जस्टिस रवि मलिमथ (Justice Ravi Malimath) की जगह ली थी. जस्टिस रवि मलिमथ बीते 24 मई को सेवानिवृत्त हुए थे.

केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, जस्टिस शील नागू को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab And Haryana High Court New Chief Justice) का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, जबकि उनकी जगह जस्टिस संजीव सचदेवा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी अनुशंसा

आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने जस्टिस शील नागू को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab And Haryana High) के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किए जाने की अनुशंसा की थी. जिसके बाद राष्ट्रपति की अनुमति का इंतजार था. लिहाजा, राष्ट्रपति से अनुमति मिलते ही प्रमोशन के आधार पर नई पदस्थापना का रास्ता साफ हो गया और केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें - MP विधानसभा में बंदीगृह विधेयक 2024 हुआ पेश, कैदियों के लिए इन खास सुविधाओं का प्रावधान

यह भी पढ़ें - संजीव सचदेवा बनाए गए MP हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस शील नागू की जगह संभालेंगे पदभार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
संजीव सचदेवा बनाए गए MP हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस शील नागू की जगह संभालेंगे पदभार
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close