Jitu Patwari Press Conference: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में की प्रेस वार्ता में सरकार पर कड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार शिक्षा, कुपोषण और बच्चों से जुड़े गंभीर मामलों को नजरअंदाज कर रही है, जबकि खुद पर और प्रचार पर भारी बजट खर्च हो रहा है. पटवारी ने कई आंकड़े रखकर सरकार की नीतियों और कामकाज पर सवाल उठाए.
सरकार पर ‘अलीबाबा 40 चोर' वाला हमला
प्रेस वार्ता की शुरुआत में पटवारी ने सरकार को “अलीबाबा 40 चोर की सरकार” बताते हुए कहा कि पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में लगा है. उनका कहना था कि शिक्षा विभाग के सरकारी आंकड़े खुद बता रहे हैं कि छात्रों की संख्या तेजी से घट रही है और यह स्थिति बेहद चिंताजनक है.
गाय और बच्चे दोनों कुपोषित
पटवारी ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों की मरम्मत पर सिर्फ 300 रुपये खर्च किए हैं. वहीं मिड-डे मील में प्रति बच्चे पर 12 रुपये मिलते हैं, जबकि एक गाय पर प्रतिदिन 40 रुपये खर्च कर दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि “दोनों ही कुपोषित हो रहे हैं- बच्चे भी और गाय भी.”
छात्रों के ‘गायब' होने पर बड़ा सवाल
पटवारी ने दावा किया कि पिछले आठ साल में 50 लाख छात्रों के नाम स्कूलों से घटा दिए गए, जबकि बजट लगातार बढ़ा है. उन्होंने पूछा कि “क्या बच्चे भी पलायन कर रहे हैं? आखिर इतने छात्र गायब कैसे हो रहे हैं?” उन्होंने इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग की.
शिक्षा और कुपोषण को बताया राष्ट्रीय मुद्दा
पटवारी के अनुसार, शिक्षा और कुपोषण किसी पार्टी का मुद्दा नहीं बल्कि देश का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास कार्यक्रमों में तालियां बजवाने और अभिनंदन करवाने का समय है, लेकिन बच्चों के पोषण और शिक्षा पर समीक्षा करने का समय नहीं मिलता.
स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 25% स्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षक तक नहीं हैं. हजारों स्कूल बिना प्रिंसिपल के चल रहे हैं. पटवारी का कहना था कि अधिकारियों की बैठकों में लाखों रुपये के सूखे मेवे पर खर्च कर दिए जाते हैं, जबकि बच्चे नमक-रोटी खाकर स्कूल जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 1 करोड़ के इनामी कमांडर रामधेर समेत 12 नक्सलियों का सरेंडर, AK-47 और इंसास राइफल सहित हथियार डाले
वीडियो के जरिए बताई भोजन व्यवस्था
प्रेस वार्ता में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का वीडियो दिखाया गया, जिसमें स्कूलों में अच्छा भोजन देने की बात कही गई थी. इसके बाद दूसरा वीडियो चलाया गया, जिसे ग्वालियर का बताया गया, जिसमें बच्चों के खाने में मेंढक निकला. पटवारी ने कहा कि “राहुल गांधी ने इन वीडियो के जरिए असली हालत सबके सामने दिखाई.”
शिक्षा बजट और व्यवस्था पर गंभीर आरोप
पटवारी ने कहा कि आज स्कूल शिक्षा का बजट 37,000 करोड़ रुपये है, लेकिन हालात में सुधार नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के बच्चे कुपोषण में देश में नंबर वन पर हैं, जबकि सरकार बच्चों से लेकर बजट तक सबका हिस्सा खा रही है. कांग्रेस ने मांग की कि राज्य और केंद्र से आए शिक्षा बजट का ऑडिट होना चाहिए. मिड-डे मील और स्कूल मरम्मत से जुड़े खर्चों की भी जांच अनिवार्य है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना
पटवारी ने कहा कि खजुराहो में बैठक के दौरान भी उन्होंने भ्रष्टाचार रोकने की बात नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि “मोहन यादव ने कसम खाई है कि भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.” उन्होंने यहां तक कहा कि “ये सरकार चोरों की सरकार है.”
ये भी पढ़ें- नक्सल मुक्त हुआ बालाघाट! कमांडर दीपक सहित 6 माओवादियों ने डाले हथियार, पढ़ें पूरी खबर
सीएम की विदेश यात्रा पर भी प्रश्न
अंत में पटवारी ने सीएम की विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दौरे पर 34 करोड़ रुपये खर्च किए. पटवारी के अनुसार, “जो मुख्यमंत्री खुद पर इतना खर्च कर सकता है, वह मध्य प्रदेश का भला कैसे करेगा?”