Fake Document: भोपाल में सुल्तानिया इंफ्रेंट्री लाइन में साक्षात्कार के लिए पहुंची झारखंड की युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती के पास से जांच अधिकारियों ने फर्जी एडमिट कार्ड बरामद किया. शाहजहानाबाद पुलिस गिरफ्तार युवती से पूछताछ कर रही है. युवती सुल्तानिया इंफ्रेंट्री लाइन के दूसरे चरण के इंटरव्यू देने भोपाल पहुंची थी.
जांच के दौरान दो अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के क्रमांक एक जैसे थे
रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार की गई युवती रूपा झारखंड की रहने वाली है. फर्जी एडमिट कार्ड के साथ गिरफ्तार हुई युवती और एक दूसरे अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड के क्रमांक एक जैसे थे, लेकिन एडमिट कार्ड पर छपे नाम, फोटो और पता अलग-अलग थे, जिसे देखकर जांच अधिकारी ने सच्चाई का पता लगाने के लिए मामला साइबर सेल को सौंप दिया.
साइबर सेल ने जांच के दौरान झारखंड की युवती के दस्तावेज फर्जी पाए
साइबर सेल ने जांच के दौरान दोनों अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की. जांच में पटना से आई अभ्यर्थी के दस्तावेज सही पाए गए, जबकि झारखंड की युवती के दस्तावेज फर्जी पाई गई, जिसके बाद युवती को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.
शाहजहानाबाद पुलिस युवती से अब कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है
गौरतलब है भोपाल में सुल्तानिया इंफ्रेंट्री लाइन के दूसरे चरण के इंटरव्यू के लिए देश भर के अभ्थर्थी पहुंचे थे. फेक एडमिट कार्ड लेकर साक्षात्कार के लिए पहुंची झारखंड की युवती के इरादे को जानने के लिए शाहजहानाबाद पुलिस युवती से अब कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'स्कूल जा रही हूं' बोलकर घर से निकली तीन नाबालिग छात्राएं हुई लापता, 48 घंटे बाद सरहद पार मिली!