विज्ञापन

Govardhan Puja पर जीतू पटवारी ने कहा-सरकारी आयोजन... डिंडोरी मामले पर जताई चिंता

Jitu Patwari on Govardhan Puja: मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस अवसर उन्होंने सीएम मोहन यादव के गोवर्धन पूजा आयोजन को लेकर अपनी बात रखी. साथ ही, डिंडोरी मामले और कार्यकारिणी पर हुए बवाल को लेकर भी अपने विचार रखे.

Govardhan Puja पर जीतू पटवारी ने कहा-सरकारी आयोजन... डिंडोरी मामले पर जताई चिंता
प्रेस को संबोधित करते जीतू पटवारी (File Photo)

Jitu Patwari on Dindori Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फेंस (Press Conference) को संबोधित किया. इस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ कांग्रेस (Congress) के अन्य नेता भी शामिल हुए. प्रेस को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने पहले गोवर्धन पूजा को लेकर अपनी बात कही. इसके बाद कार्यकारिणी पर हुए बवाल को लेकर अपना बयान दिया. अंत में डिंडोरी (Dindori) मामले को लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किए. 

गोवर्धन पूजा पर बोले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

प्रेस को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, 'गोवर्धन पूजा आज पूरा देश मना रहा है. एमपी के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने जो गोवर्धन पूजा का आयोजन किया, सरकारी तौर पर मैं इसको पॉजिटिव लेता हूं. इसमें नकारात्मकता नहीं है. लेकिन, केवल इवेंट के लिए गौ माता की पूजा की बात करना, इवेंट मैनेजमेंट करके सरकार का पैसा जाया करना, सरकार का दायित्व नहीं होता है.' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य है, जहां सबसे ज्यादा असुरक्षित गाय माता हैं.

कार्यकारिणी पर हुए बवाल को लेकर जीतू का बयान

हाल ही में हुए कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी बवाल को लेकर जीतू पटवारी ने कहा, 'हमारे परिवार के लोग है, मेरी सबसे लगभग बात हुई है, कांग्रेस एक बड़ा परिवार है. इस बड़े परिवार में मैं जिम्मेदारी के पद पर हूं. मेरा दायित्व है कि अगर किसी भी परिवार के साथी को परेशानी है, तो मैं उनसे बात करूं और उसको बात करके आत्मसात करूं और उसकी नाराजगी दूर करूं.'

सीनियर नेताओं के प्रचार करने पर बोले पटवारी

कांग्रेस में सीनियर नेताओं के चुनाव प्रचार करने के मामले में जीतू पटवारी ने कहा, '5 और 6 नवंबर को मैं और जीतेंद्र सिंह और कमलनाथ जाएंगे. उसके बीच में सचिन पायलट और मेरा भी कार्यक्रम है. दिग्विजय सिंह भी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष का भी कार्यक्रम है. अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, विवेक तन्खा, सब एक साथ है.'

ये भी पढ़ें :- Gwalior: संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का पांच दिवसीय ग्वालियर दौरा, वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर टेका मत्था

डिंडोरी मामले पर जताया दुख

जीतू पटवारी ने डिंडोरी की घटना को लेकर कहा, 'डिंडोरी की घटना संकेत देती है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है. न डॉक्टर है न हॉस्पिटल में दवाइयां है और न किसी प्रकार की सुविधा है. यही कारण है कि स्वास्थ्य का बजट भले ही बढ़ रहा है, लेकिन आए दिन हम घटनाएं देखते हैं कि क्या है. अस्पताल से शव को कंधे पर लेकर जा रहे है लोग, प्रसूता सार्वजनिक जगह पर उनकी डिलीवरी हो रही है, छोटी-छोटी घटनाएं संकेत दे रही है कि हालत क्या है.'

ये भी पढ़ें :- "देश का चुनाव आयोग घोर पक्षपाती है और यह BJP का षड्यंत्र है"- पूर्व CM ने दिया ये बयान 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close