विज्ञापन

दुकान में बैठा था युवक... अचानक से आया सियार, मच गया हड़कंप

Katni : इसी दौरान तालाब की ओर से आए एक सियार ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसके पैर में काट लिया. अचानक हुए इस हमले से हड़कंप मच गया.

दुकान में बैठा था युवक... अचानक से आया सियार, मच गया हड़कंप
दुकान में बैठा था युवक... अचानक से आया सियार, मच गया हड़कंप

MP News Hindi : कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र में एक अनोखी घटना सामने आई जहां एक दुकान में बैठे युवक पर अचानक एक सियार ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक घायल हो गया, जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सियार को पिंजरे में बंद कर रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. घायल युवक अजय को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार, बरही के खितौली रोड पर स्थित एक वेल्डिंग की दुकान में अजय विश्वकर्मा काम कर रहा था. इसी दौरान तालाब की ओर से आए एक सियार ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसके पैर में काट लिया. अचानक हुए इस हमले से शोर मच गया जिससे आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने सियार को उसी दुकान में बंद कर दिया और वन विभाग को इस घटना की इत्तिला दी.

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला और उनकी टीम मौके पर पहुंची और सियार को पकड़ने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. वन विभाग की टीम ने सियार को पिंजरे में बंद कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है.

पहले भी हुआ है हमला

गौरतलब है कि जिले में सियार के हमले की यह दूसरी घटना है. इससे पहले सितंबर में कटनी के रीठी वन के लालपुरा गांव में सियार ने तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. यहां अक्सर जंगली जानवर जैसे हाथी, तेंदुआ, और भालू आदि दिखाई देते हैं. इन जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना और कभी-कभी इंसानों पर हमला करना आम बात हो गई है.

पढ़ने के लिए क्लिक करें : 

क्या हुआ जब कोर्ट में आ घुसा जंगली भालू, सोता देख लोगों के छूटे पसीने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close