विज्ञापन

नेत्रहीन विद्यार्थियों को बड़ी सौगात... महाकौशल कॉलेज में बनेगी अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब, लैपटॉप भी मिलेंगे

 MP News: जबलपुर के नेत्रहीन विद्यार्थियों लिए एक अच्छी खबर है. महाकौशल कॉलेज में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब बनेगी. मुफ्त में ट्रेनिंग और लैपटॉप भी मिलेंगे. 

नेत्रहीन विद्यार्थियों को बड़ी सौगात... महाकौशल कॉलेज में बनेगी अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब, लैपटॉप भी मिलेंगे

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए आशा की किरण लेकर आने वाली एक बड़ी पहल होने जा रही है. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकौशल महाविद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एक अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित किया जा रहा है, जो आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित होगी. 

ये है खासियत

इस लैब के माध्यम से नेत्रहीन विद्यार्थियों को न केवल एडवांस्ड कंप्यूटर स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. यह लैब द ब्लाइंड फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से स्थापित की जा रही है. लैब में 40 अत्याधुनिक एआई युक्त कंप्यूटर लगाए जाएंगे, जिनके जरिए दो वर्षीय मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों को 30-30 के बैच में शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें CBI Raid: महादेव सट्टा ऐप में जिनका नाम, उन पर होगी कार्रवाई... CM विष्णु देव साय ने दिया बयान

लैपटॉप भी मिलेगा

खास बात यह है कि प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को ट्रस्ट की ओर से फेलोशिप के रूप में आर्थिक सहायता और एक व्यक्तिगत लैपटॉप भी दिया जाएगा, ताकि वे सीखने के साथ-साथ अपने कौशल का स्वतंत्र रूप से अभ्यास कर सकें. इस योजना का उद्देश्य नेत्रहीन विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें कॉर्पोरेट क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार करना है. डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि लैब का संचालन आगामी 1 जुलाई 2025 से किया जाएगा. यह न केवल जबलपुर, बल्कि पूरे महाकौशल अंचल के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी. 

ये भी पढ़ें UP की एंबुलेंस से MP की फल मंडी में उतारे जा रहे थे खरबूजे, पोल खुली तो गाड़ी लेकर भागा चालक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close