विज्ञापन

Jabalpur Double Murder: भाई-भाभी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू गोदकर किया था रिश्तों का कत्ल

जबलपुर पुलिस ने जमीन विवाद के चलते हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी छोटे भाई बबलू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. बबलू ने अपने बड़े भाई संजय चौधरी और भाभी बबीता चौधरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.

Jabalpur Double Murder: भाई-भाभी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू गोदकर किया था रिश्तों का कत्ल
हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज फोटो और आरोपी.

Jabalpur Double Murder : जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र के वल्दीकोरी की दफाई में जमीन विवाद के चलते हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी छोटे भाई बबलू चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पत्नी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. शुक्रवार सुबह हुई इस खौफनाक वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी को कटनी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा.

भाई और भाभी को उतारा था मौत के घाट

पुलिस के अनुसार, बबलू चौधरी का जमीन बंटवारे को लेकर अपने बड़े भाई संजय चौधरी और भाभी से कई बार विवाद हो चुका था. कई बार मोहल्लेवालों के समझाने पर मामला शांत हुआ, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया, जहां उसने दोनों पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया था.

ऐसे किया आरोपी ने अपने बड़े भाई पर हमला

बता दें कि संजय चौधरी नमकीन का व्यापार करता था, जबकि बबलू मजदूरी करता है. शुक्रवार सुबह बबलू अपने भाई संजय के घर पहुंचा और जमीन में अपने हिस्से की मांग करने लगा, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. तभी गुस्से में बबलू ने चाकू निकालकर संजय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वहीं, जब संजय की पत्नी बीच-बचाव के लिए आई तो आरोपी ने उन पर भी वार कर दिया. लगातार चाकू का वार झेलने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े.

जबलपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी. तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की जानकारी के आधार पर बबलू को कटनी रेलवे स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उसे जबलपुर लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- धार्मिक स्थलों पर हमला करने की थी ISIS आतंकियों की योजना? 'अदनान + अदनान' से UP ATS करेगी पूछताछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close