विज्ञापन

नर्सिंग घोटाले में नई परतें खुलीं, CBI की रिपोर्ट- एक साल में 273 कॉलेज हुए अपात्र

Nursing Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की जांच के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने रिश्वत मांगने के मामले में एक नया खुलासा किया है. इस पूरे मामले में जब CBI ने वापस जांच कराई तो सामने आया है कि जिन कॉलेजों को उपयुक्त बताया गया था, उनमें कमियां मिली हैं.

नर्सिंग घोटाले में नई परतें खुलीं, CBI की रिपोर्ट- एक साल में 273 कॉलेज हुए अपात्र

Nursing Scam in MP: बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में सीबीआई की दूसरी जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई है, जिससे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. 2023 में सिर्फ 73 नर्सिंग कॉलेजों को 'कमी वाले' कॉलेज की श्रेणी में रखा गया था, लेकिन 2024 में यह संख्या बढ़कर 309 हो गई है.  इसी प्रकार अपात्र कॉलेजों की संख्या भी 66 से बढ़कर 339 हो गई है. हालांकि पात्र कॉलेजों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई है, जो 2023 में 169 थी और अब घटकर 156 रह गई है.

सीबीआई अधिकारियों पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

इस मामले ने तब सुर्खियां बटोरीं जब नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें प्रदेश के करीब 600 नर्सिंग कॉलेजों में से 309 को 'कमी वाले' कॉलेज के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

उच्च न्यायालय में आज पुनः सुनवाई

आज मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इस मामले की सुनवाई करेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह सुनवाई राज्य की नर्सिंग शिक्षा प्रणाली को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है. इस घोटाले और जांच से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल अब भी अनुत्तरित हैं. क्या राज्य सरकार और सीबीआई इस मामले में कठोर कार्रवाई करेगी? अभी यह उत्तर मिलना बाकी है. 

ये भी पढ़े: Maihar: 11000 केवीए की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close