विज्ञापन

MP : EWS प्रमाणपत्र पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, पूछा-सभी वर्गों में गरीबों को क्यों नहीं मिल रहा लाभ?

MP News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने  ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र पर सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा है कि सभी वर्गों में गरीबों को लाभ क्यों नहीं मिल रहा है  ?

MP : EWS प्रमाणपत्र पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, पूछा-सभी वर्गों में गरीबों को क्यों नहीं मिल रहा लाभ?

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने केवल सामान्य वर्ग के गरीबों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाणपत्र दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा है कि जब गरीबी सभी जाति और वर्गों में है, तो सिर्फ सामान्य वर्ग को ही ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र क्यों जारी किया जा रहा है? अदालत ने राज्य सरकार को 30 दिनों के अंदर इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

ये है मामला

यह याचिका 'यूनियन फॉर डेमोक्रेसी एंड सोशल जस्टिस' नाम की संस्था की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर और विनायक प्रसाद शाह ने दायर की है. याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि 2 जुलाई 2019 को जारी मध्य प्रदेश सरकार की ईडब्ल्यूएस नीति संविधान के अनुच्छेद 14, 15(6) और 16(6) के प्रावधानों के खिलाफ है. याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 15(6) और 16(6) के तहत ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र सभी वर्गों के गरीबों को दिया जाना चाहिए, लेकिन सरकार ने इसे केवल उच्च जातियों तक सीमित कर दिया है. ओबीसी, एससी और एसटी वर्गों को इससे बाहर रखा गया है, जो कि असंवैधानिक है.

ये भी पढ़ें फर्जी IAS-IPS अफसर ने महिला से किया रेप ! खुलासा हुआ तो कोर्ट में लगा दी ये याचिका

याचिकाकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म में स्पष्ट रूप से जाति का उल्लेख किया गया है, जो संविधान के सिद्धांतों के विपरित है. इसके साथ ही यह नीति जाति और वर्ग के आधार पर गरीबों के बीच भेदभाव करती है.

सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने पहले ही ईडब्ल्यूएस आरक्षण से संबंधित मुद्दों का समाधान कर दिया है. हालांकि याचिकाकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस मामले का हवाला दिया गया है, वह संविधान के 103वें संशोधन की वैधता पर आधारित था. जबकि इस याचिका में उठाए गए मुद्दों पर वह निर्णय लागू नहीं होता.

ये भी पढ़ें 'गरबा पंडाल में गोमूत्र को प्रसादी रूप में पिलाएं' विवादों मे घिरे तो BJP नेता ने दी ये सफाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
NIT Trichy Lost Girl: लापता बेटी के मां-बाप आए सामने, छलक पड़े आंसू... सरकार से लगाई गुहार
MP : EWS प्रमाणपत्र पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, पूछा-सभी वर्गों में गरीबों को क्यों नहीं मिल रहा लाभ?
Delhi Mumbai SpiceJet suspends flights Jabalpur High Court to hear DGCA
Next Article
MP: स्पाइसजेट ने जबलपुर में बंद की उड़ानें, हाईकोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई 
Close