
Leopard Rescue: मध्य प्रदेश में जबलपुर के खमरिया आयुध निर्माणी के एफ-6 सेक्शन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां बोरियों के तेंदुआ दिखाई दिया. यहां वह छिपकर बैठा हुआ था. इसे देखते ही कर्मचारियों के होश ही उड़ गए. कर्मचारियों ने वन विभाग को सूचना दी. अफसरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया. तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली.
ऐसे हुआ रेस्क्यू
तेंदुआ फैक्ट्री के मैगजीन (भंडारण) में बोरियों के पीछे छिपा हुआ था, जिसे एक कर्मचारी ने देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी.सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर अपूर्व शर्मा और वन्य प्राणी विशेषज्ञ धनंजय घोष के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची. टीम ने पाया कि करीब डेढ़ से दो साल का यह तेंदुआ मैगजीन के अंदर घुसा हुआ था और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श के बाद तेंदुए को बेहोश करके रेस्क्यू करने का निर्णय लिया गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वेटरनरी डॉक्टर को बुलाया गया. जिन्होंने बेहोशी का इंजेक्शन देकर तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद उसे वेटरनरी कॉलेज स्थित वाइल्डलाइफ सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया.
रेंजर अपूर्व शर्मा ने बताया कि तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ है और जल्द ही उसे वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा.गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी फैक्ट्री कर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वन विभाग ने कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर वे वन्यजीवों को आसपास देखें तो घबराने की बजाय तुरंत प्रशासन को सूचित करें.
ये भी पढ़ें बड़े भाई ने छोटे को पीट-पीटकर मार डाला, इस विवाद के बाद हुआ था खून सवार
ये भी पढ़ें पुलिस पर फिर हमला...वारंटियों को पकड़ने गई Police पर खुद आरोपियों ने फेंके पत्थर, दो कर्मी घायल