
Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पाया गया कि लड़की का बाल विवाह उसके माता-पिता की रजामंदी से किया गया था. इसके बाद ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया. इसकी वजह से 23 जुलाई को नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस कर रही थी जांच
शादी के बाद ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर उसे बार-बार प्रताड़ित करने लगे. इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने अपनी जान दे दी थी. मामला चार महीने पहले का है. इस मामले की जांच चल रही थी. अब कटंगी थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष पर हत्या और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh Farmers: किसानों की बल्ले-बल्ले, 6 दिन में कमाए 502 करोड़ रुपये, अभी और होगी कमाई!
होगी कार्रवाई
इस संबंध में पुलिस अफसरों ने बताया कि मामले में गहराई से जांच की जा रही है. माता-पिता और ससुराल पक्ष दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले ने समाज में बाल विवाह और दहेज प्रथा के दुष्प्रभावों को उजागर किया है.
ये भी पढ़ें कॉलेज से लापता हुई युवती मिली इस हालत में, देखते ही सभी के उड़ गए होश,अब आरोपी की खैर नहीं