Makar Sankranti 2025 Date : हिन्दू धर्म में कई तीज-त्योहार मनाए जानते हैं. उनमें से एक मकर संक्रांति का पर्व भी है. वैसे तो साल में 12 संक्रांति मनाई जाती है. लेकिन जब सूर्य धनु राशि से मकर में प्रवेश करते हैं तो वह मकर संक्रांति होता है. इस पर्व का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है.
इस पर्व को देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने-अपने तरीके से मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान और दान का ख़ास महत्व भी है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान और दान करने से उत्तम फल और पुण्य मिलता है. इस दिन का महत्व, विधि, ख़ास रेसीपी और सही तारीख के बारे में भी आपको बताते हैं.
ये भी पढ़ें
आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त
इस दिन गंगा स्नान और दान भी बहुत फलकारी माना जाता है. मुहूर्त सुबह 9:03 बजे से लेकर शाम 05:46 बजे तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में गंगा स्नान और दान करने से विशेष लाभ मिलते हैं. स्नान का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:27 बजे से लेकर 6:21 तक रहेगा. इस दिन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पकवान बनते हैं. कई लोग खिचड़ी बनाते हैं तो कई तिल के लड्डू बनाते हैं. तिल के लड्डू खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं. इतना ही नहीं ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी होते हैं.
ये भी पढ़ें पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर से ED को मिले सबूत, खुलासा कर ये बताया