Content Credit: Priya Sharma
MP के नर्मदा नदी से निकल रहा सोना ही सोना, जानें क्या है पूरा माजरा
यहां नर्मदा नदी से भारी मात्रा में सोना निकल रहा है.
दरअसल, जबलपुर में नर्मदा कुंड से सोने के जेवरात निकल रहे हैं.
गोताखोर और SDERF की टीम लगातार कुंड से जेवरात निकालने में जुटी हुई है.
photo Credit:NDTV
अभी तक लाखों रुपये के जेवरात निकाले जा चुके हैं.
photo Credit:NDTV
बता दें कि नर्मदा कुंड से सोने के जो जेवरात मिल रहे हैं वो चोरी के हैं.
photo Credit:NDTV
जब पुलिस ने गैंग को पकड़ा तो कुंड से जेवरात बरामद किए जा रहे हैं.
photo Credit:NDTV
अभी भी सर्चिंग कर रहे गोताखोर और SDERF टीम.
photo Credit:NDTV
दरअसल, जबलपुर के विजयनगर थाना पुलिस एक चोर गैंग को पकड़ा है.
पिता-बेटे और एक अन्य साथी की इस गैंग की कहानी अनोखी है.
ये गैंग शहर में अलग-अलग इलाकों से चोरी की वारदातों को अंजाम देता है.
वहीं गैंग चोरी के माल को नर्मदा कुंड में विसर्जित कर देता है.
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here