
The Longest flyover in MP: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है.मध्यप्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर अब पूरी तरह तैयार हो चुका है.इसका लोकार्पण आज 23 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शर्मा करेंगे.
इस फ्लाईओवर के शुरू होने से मदनमहल से दमोह नाका तक का सफर अब मात्र 6 से 8 मिनट में तय किया जा सकेगा, जबकि अभी तक इस दूरी में लगभग 45 मिनट लग जाते थे.
इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना
इस एलिवेटेड कॉरिडोर की सबसे बड़ी खासियत है रेलवे लाइन के ऊपर बना देश का सबसे लंबा सिंगल स्पैन केबल-स्टे ब्रिज, जिसकी लंबाई लगभग 385 मीटर है.आधुनिक तकनीक से निर्मित यह संरचना मजबूती और सुंदरता दोनों का उत्कृष्ट उदाहरण है.
इसके अलावा परियोजना में तीन बो-स्ट्रिंग ब्रिज भी शामिल हैं—दो रानीताल और एक बलदेवबाग क्षेत्र में, जिनकी लंबाई लगभग 70 मीटर प्रत्येक है.ये ब्रिज पूरी तरह स्टील से बने हैं और शहर की रौनक में नई चमक जोड़ते हैं.
लागत और निर्माण यात्रा
इस फ्लाईओवर का भूमिपूजन वर्ष 2019 में नितिन गडकरी द्वारा किया गया था.प्रारंभिक लागत लगभग 800 करोड़ रुपए आंकी गई थी, जो बाद में बढ़कर करीब 1100 करोड़ रुपए तक पहुंच गई.यह परियोजना सीआरएफ (सेंट्रल रोड फंड) के अंतर्गत पूरी की गई है.चार वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब यह सपना साकार होने जा रहा है।
हरियाली और सामुदायिक विकास
यह परियोजना केवल यातायात सुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यावरण और सामुदायिक विकास को भी ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है.फ्लाईओवर के नीचे लगभग 50 हजार पौधे लगाए गए हैं, जिससे न सिर्फ हरियाली बढ़ेगी बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी.साथ ही, लोगों के लिए पार्क, बास्केटबॉल कोर्ट और खुले स्थान विकसित किए गए हैं.मार्गदर्शन के लिए 10 स्थानों पर दिशा-सूचक बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों और नए आगंतुकों को रास्ता समझने में आसानी होगी.
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
अब तक कार्यालय समय, स्कूल की छुट्टी और व्यस्त घंटों में मदनमहल से दमोह नाका तक पहुंचने में 40-45 मिनट तक लग जाते थे.फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद यह दूरी कुछ ही मिनटों में तय होगी.इससे न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी बल्कि एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी बिना रुकावट गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
आर्थिक और सामाजिक प्रभाव
व्यवसायी समुदाय का मानना है कि इस फ्लाईओवर के शुरू होने से शहर की आर्थिक गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा.तेज़ और व्यवस्थित यातायात से लॉजिस्टिक्स सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा.व्यापारियों को सामान लाने-ले जाने में समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.आम लोगों की जीवनशैली सरल और सुविधाजनक बनेगी.
जबलपुर की ओर बढ़ते कदम
पहले से ही शिक्षा, चिकित्सा और प्रशासनिक दृष्टि से जबलपुर एक अहम केंद्र रहा है.अब यह फ्लाईओवर शहर के शहरी ढाँचे को और आधुनिक बनाएगा.यह परियोजना न केवल ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाएगी बल्कि जबलपुर के महानगरीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी.
ये भी पढ़ें BJP ने हत्या के आरोपी के परिजनों को दिया पद, विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची पर मचा बवाल