विज्ञापन

MP हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया नोटिस, एयर कनेक्टिविटी पर मांगा जवाब

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में घट रही उड़ानों की संख्या पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि जबलपुर में फ्लाइट कम क्यों हो रही है? 

MP हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया नोटिस, एयर कनेक्टिविटी पर मांगा जवाब

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और विमानन कंपनियों से सवाल किया है कि जबलपुर से अन्य शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के क्या प्रयास किए जा रहे हैं? जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह सवाल उठाया. मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी.

यह जनहित याचिका डॉ. पीजी नाजपाण्डे और रजत भार्गव ने दायर की है. जिसमें उनके अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि कोरोना काल से पहले जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से लगभग आठ नियमित उड़ानें संचालित होती थीं. वर्तमान में डुमना एयरपोर्ट का नवीनीकरण चार सौ पचास करोड़ रुपये की लागत से होने के बाद अब वहां से केवल चार फ्लाइट्स ही संचालित हो रही हैं.

ये भी पढ़ें भोपाल के डिप्टी कलेक्टर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, महिला की शिकायत के बाद हुई है FIR

अगली सुनवाई 11 दिसंबर को

यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए एयर कनेक्टिविटी की कमी को लेकर कई शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इस स्थिति को देखते हुए हाईकोर्ट की शरण ली गई. सुनवाई के दौरान न्यायालय ने संबंधित पक्षों से जवाब मांगते हुए अंतिम मोहलत प्रदान की और मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को निर्धारित की है.

दिए ये निर्देश

डॉ. नाजपाण्डे और भार्गव की ओर से दायर इस याचिका में उन्होंने जोर देकर कहा कि बेहतर एयर कनेक्टिविटी क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. न्यायालय ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता जताते हुए अनावेदकों को निर्देश दिए हैं कि वे समय पर तरीके से अपना जवाब प्रस्तुत करें.

ये भी पढ़ें खुशखबरी: जल्द घोषित होगा MPPSC मेंस परीक्षा का परिणाम, जानें हाईकोर्ट ने क्या कहा? 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close