
Justice Sanjeev Sachdeva : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.केंद्रीय कानून विभाग ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत 23 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. न्यायमूर्ति सचदेवा 24 मई से मुख्य न्यायाधीश का प्रभार संभालेंगे.
वर्ष 1964 को दिल्ली में जन्मे न्यायमूर्ति सचदेवा ने 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई पूरी की. उसी साल उन्होंने वकालत शुरू की. वकालत के लंबे अनुभव के बाद उन्हें 17 अप्रैल 2013 को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया.
इसके बाद 31 मई 2024 को उनका स्थानांतरण मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय किया गया था. अब उन्हें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद का दायित्व सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों की सुविधा में इजाफा, 26 मई से सातों दिन चलेगी ये सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मंत्री सिंधिया ने लिखा था पत्र
ये भी पढ़ें- नक्सलियों पर निर्णायक वार ! 50 घंटे चली मुठभेड़ के बाद ढेर हुए 10 करोड़ के इनामी बसवराजू की इनसाइड स्टोरी