
Honey Trap: ऑनलाइन युग में ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र में आया है. अपने हुस्न के जाल में युवाओं को फंसाकर ब्लैक मेलिंग कर लाखों रुपये ऐंठने वाली युवती सोनिया आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इस पर ढाई हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. वह लगभग एक साल से फरार चल रही थी. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी घमापुर थाना क्षेत्र के द्वारका नगर इलाके में स्थित उसके घर से की है.
ऐसे करती थी ब्लैकमेलिंग?
पुलिस जांच में पता चला कि सोनिया ने कुछ समय पहले ही करनाल के एक हाई प्रोफाइल परिवार से जुड़े एक युवक से पहले दोस्ती की, फिर उसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगी और पैसे की मांग शुरू कर दी. जब पैसे नहीं मिले, तो करनाल के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगा कर थाने में मामला दर्ज करा दिया. इसके पहले सोनिया ने 2022 में हीरा केक एंड कुकीज नोदिर ब्रिज जबलपुर के संचालक मोहित डूडेजा को भी अपने जाल में फंसाया था. सोनिया ने नरेश डूडेजा के पुत्र मोहित डूडेजा को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर इससे बचने के लिए उसने 15 लाख रुपए की मांग की थी. हनी ट्रैप का एक और शिकार बने कानपुर के चर्चित व्यापारी अर्चित सलूजा को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जाल में फंसाया था. इसके बाद उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर 40 लाख रुपए की मांग की थी. रकम नहीं मिलने पर युवती व उसके साथियों ने महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया. इस मामले में कानपुर कोर्ट में मामला चल रहा है.
ऐसे करती थी दोस्ती
पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनिया दिखने में बहुत ही खूबसूरत है और वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी फोटो डालकर युवाओं के साथ चैटिंग करती थी. धीरे-धीरे उनसे दोस्ती बढ़ाती थी, जब युवक उसके जाल में फंसने लगते थे, तब वह आपत्तिजनक फोटो, वीडियो आदि दिखाकर युवकों और उनके परिवार वालों से पैसे की मांग करती थी.