Jabalpur Book School Scam: मध्य प्रदेश में शिक्षा माफिया और पुस्तक विक्रेताओं के बीच में सांठगांठ जोड़ को तोड़ने के लिए एनडीटीवी लगातार मुहिम चला रही है. एक ओर प्रशासन द्वारा की गई कठोर कार्रवाई के बाद जबलपुर में 11 स्कूलों के 21 स्कूल संचालकों को जेल जाना पड़ा तो वहीं स्कूलों में बड़े स्तर पर घोटाला को लेकर एनडीटीवी की खबर पर एक और मुहर लग गई है.
स्कूलों में बड़े स्तर पर किया गया घोटाला
चर्च ऑफ़ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डाइसेस ने अपने सात प्रमुख अधिकारियों को स्कूल में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित कर दिया है. ये सभी प्रारंभिक जांच में दोषी पाए गए हैं. CNI ने अपने स्तर पर भी स्कूलों की जांच की. इस दौरान सीएनआई ने यह पाया कि स्कूलों में बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है.
Church of north इंडिया डायसिस जबलपुर ने अपने प्राचार्य व सचिव अजय उमेश जेम्स को निलंबित कर दिया. इसके अलावा क्राइस्ट चर्च गर्ल्स व बॉयज के प्राचार्य शाजी थॉमस, क्राइस्ट चर्च बॉयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिविल लाइंस के प्राचार्य एम एल साठे, इसी स्कूल के सदस्य अतुल अनुपम इब्राहिम, एकता पीटर, क्राइस्ट चर्च स्कूल सालीवाडा के प्रचार्य क्षितिज जैकब, मैनेजर निलेश सिंह, क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायोसिस स्कूल सीएमएम कंपाउंड के मैनेजर ललित सालोमन को भी निलंबित कर दिया गया है.
मनमानी फीस वसूली मामले में क्राइस्ट चर्च स्कूलों के प्राचार्य व सचिव सस्पेंड
निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि और किताबों में मुनाफाखोरी मामले में जेल में बंद क्राइस्ट चर्च स्कूलों के ये महत्वपूर्ण पदाधिकारी है, इनके खिलाफ जो आरोप लगे थे उनकी पुलिस जांच में पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई CNI द्वारा की गयी है.
जबलपुर में मनमानी फीस वसूली के मामले को लेकर विगत दिनों 9 थानों में निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गये थे, इन मामलों में कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो कि अभी जेल में बंद हैं. इन प्रकरणों में निजी स्कूलों के खिलाफ जो आरोप लगाए गये थे उनकी पुलिस द्वारा जब्त किए गये दस्तावेजों व जांच में पुष्टि हुई है. जांच के आधार पर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के जबलपुर डायोसिस द्वारा जेल में बंद सभी को निलंबित किया गया है.
ये भी पढ़े: किसानों को लेकर विभाग लापरवाह! करोड़ों खर्च के बावजूद MP में शो-पीस बनकर रह गई मिट्टी परीक्षण केंद्र