जबलपुर के एक छात्रावास में रात का खाना खाने के बाद करीब 300 बच्चे बीमार हो गए, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल के साथ-साथ बालिका छात्रावास की अधीक्षक और बालक छात्रावास के अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल जबलपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय में बच्चों को खाने में कटहल की सब्जी परोसी गई थी, जिसे खाने के बाद तीन सौ से ज्यादा बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो गई. जिसके बाद सभी 300 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां पर इलाज के बाद लगभग 200 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. अस्पताल में 101 बच्चों को एडमिट रखा गया था, जिसमें से 12 बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी, जिनकी हालत में फिलहाल सुधार है.
ये भी पढ़ें: MP : नेता प्रतिपक्ष गोविंद पर HC ने लगाया 10 हजार का जुर्माना, जानें पूरा मामला
बच्चों के अभिभावक दिखाई दिए आक्रोशित
अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र संघ के छात्र-छात्राओं ने इस मामले में डिप्टी कमिश्नर ट्राइबल कार्यालय का घेराव किया और धरना दिया. साथ ही बच्चों की तबीयत खराब होने की खबर लगने पर बड़ी संख्या में अभिभावकों भी आ गए. बच्चों के स्वास्थ्य के साथ हुए इस खिलवाड़ पर अभिभावक काफी आक्रोशित दिखाई दिए. उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल पर इस लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की.
तीजा के कारण नहीं हो पाई जांच
जांच रिपोर्ट के अनुसार हिंदू त्योहार तीजा के कारण जो खाना बनाने वाली महिलाएं हैं. उन्होंने जल्दी खाना बना दिया था और अधीक्षिका जो प्रतिदिन भोजन वितरित करने के पूर्व खाकर देखती थी, वह भी तीजा के कारण उपवास पर थी, जिसके कारण उन्होंने खाना खाकर जांच नहीं की थी. इससे बच्चों को वितरित किए जाने वाले भोजन में गड़बड़ी के बारे में पता नहीं चल पाया.