विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

खंडवा: गैरहाजिर या देर से आने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज, तत्काल निलंबन के निर्देश

जानकारी के मुताबिक, जिले में नए शिक्षा सत्र में पढ़ाई पर अधिक जोर देने के प्रयास तेज हो गए हैं. इसी संबंध में रविवार को अवकाश के दिन जिला शिक्षाधिकारी ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में  बैठक ली.

खंडवा: गैरहाजिर या देर से आने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज, तत्काल निलंबन के निर्देश
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक स्कूल में समय से आएं, समय से जाएं. (प्रतीकात्मक फोटो)
खंडवा:

शासकीय स्कूलों में अब देर से आने वाले या गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों की खैर नहीं. खंडवा के प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी पीएस सोलंकी ने रविवार को जिले के बीईओ, बीआरसी, एपीसी और प्राचार्यों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने साफ निर्देश दिए कि जो भी शिक्षक स्कूल से गैरहाजिर रहेगा, या समय से नहीं पहुंचेगा या समय से पहले स्कूल छोड़ेगा, उसे तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा. 

समय पर आएं, समय पर जाएं शिक्षक

यह निर्देश शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए दिए गए हैं. इसके साथ ही विद्यार्थियों की मैपिंग, छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण सहित अन्य जरूरी कार्यो को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक स्कूल में समय से आएं,समय से जाएं. प्राचार्य भी इस बात का ध्यान रखें.

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा ,"बीआरसी भी समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें अगर स्कूल में कोई शिक्षक देरी से आता है या अनुपस्थित रहता है तो उसकी रिपोर्ट हमें दें. हम तत्काल कार्रवाई कर निलंबन करेंगे."

चार प्वांइट पर 7 दिनों में काम

जानकारी के मुताबिक, जिले में नए शिक्षा सत्र में पढ़ाई पर अधिक जोर देने के प्रयास तेज हो गए हैं. इसी संबंध में रविवार को अवकाश के दिन जिला शिक्षाधिकारी ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में  बैठक ली. इसमें विद्यार्थियों की मैपिंग, छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण सहित चार बिंदुओं पर चर्चा की और सात दिन में सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close