विज्ञापन

स्वच्छ ही नहीं, सुरक्षित बनेगा इंदौर, शहर में जनभागीदारी से लगेंगे 50 हजार सीसीटीवी कैमरे

इंदौर शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और बढ़ते अपराधों को लेकर डीएम आशीष सिंह के साथ बैठक में तय हुआ कि शहर में जनभागीदारी से कैमरे लगाए जाएंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में जनभागीदारी से 50 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

स्वच्छ ही नहीं, सुरक्षित बनेगा इंदौर, शहर में जनभागीदारी से लगेंगे 50 हजार सीसीटीवी कैमरे
सांकेतिक तस्वीर

CCTV: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक अनुकरणीय पहल की जा रही है, यहां जनभागीदारी से 50 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिलाधिकारी आशीष सिंह की मौजूदगी में शहर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर शनिवार को बुलाई गई बैठक में निर्णय लिया गया.

इंदौर शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और बढ़ते अपराधों को लेकर डीएम आशीष सिंह के साथ बैठक में तय हुआ कि शहर में जनभागीदारी से कैमरे लगाए जाएंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में जनभागीदारी से 50 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अहम निर्णय

रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं, जिस पर जल्द ही अमल किया जाएगा. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और सीसीटीवी कैमरों के सर्विलांस से निगरानी और सुरक्षा के लिए विशेष पहल की जा रही है.

सीसीटीवी सर्विलांस से एक्टिव होंगे 50 से अधिक आवाजाही वाले इलाके

शहर में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और सीसीटीवी कैमरों के सर्विलांस से निगरानी और सुरक्षा के लिए 1,500 वर्ग फीट से अधिक के रहवासी संघ परिसरों, औद्योगिक इकाई परिसर क्षेत्रों, ऐसे स्थान जहां लगभग 50 से अधिक लोगों की आवाजाही होती है, वहां पर सतत निगरानी के लिए सीसीटीवी सर्विलांस एक्टिव किया जाना है.

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि समस्त रहवासी संघ, औद्योगिक इकाई, मार्केट संचालक संघ और अस्पताल संचालक अपने संस्थानों के परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. उन्होंने कहा इन्दौर स्वच्छता में नंबर वन है, उसी तरह सुरक्षा के स्तर पर भी इंदौर को नंबर वन बनाना है.

डीएम ने थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिए

इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अस्पताल प्रबंधकों के साथ संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने अस्पतालों में सुरक्षा प्रबंधों की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्रों पालदा, पोलो ग्राउंड औद्योगिक इकाई संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की.

बैठक में नगर निगम आयुक्त, स्मार्ट सिटी सीईओ, अपर कलेक्टर मौजूद रहे

बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर के अलावा एसडीएम, नगर निगम के अधिकारी, रहवासी संघ, विभिन्न व्यापारी संगठनों, औद्योगिक इकाई, मार्केट संघों के प्रतिनिधि तथा अस्पताल प्रबंधक उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-School Bus: अब स्कूलों में नहीं चलाई जा सकेंगी 12 साल पुरानी बसें, हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close