विज्ञापन

Indore Water Tragedy: देश के सबसे साफ शहर के पानी में 'जहर'; हाईकोर्ट में सुनवाई आज; मौतों पर कौन देगा जवाब?

Indore Contaminated Water Case MP High Court: इंदौर के जहरीले पानी से मौतों के बाद आज फिर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप से 10 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. लेकिन स्थानीय नागरिकों ने इस प्रकोप से छह माह के बच्चे समेत 14 लोगों के दम तोड़ने का दावा किया है. इस दावे की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि नहीं की है.

Indore Water Tragedy: देश के सबसे साफ शहर के पानी में 'जहर'; हाईकोर्ट में सुनवाई आज; मौतों पर कौन देगा जवाब?
Indore Water Tragedy: देश के सबसे साफ शहर के पानी में 'जहर'; हाईकोर्ट में सुनवाई आज; मौतों पर कौन देगा जवाब?

Indore Water Contamination Case High Court Hearing: इंदौर के भागीरथपुरा (Indore Bhagirathpura) इलाके में दूषित पानी पीने से हुई मौतों (Indore Water Contamination Deaths Case) और बीमारियों के मामले में आज हाईकोर्ट (MP High Court) में सुनवाई होगी. जबलपुर स्थित दो सदस्यीय बेंच इस मामले की ऑनलाइन सुनवाई दोपहर 12 बजे के बाद करेगी. कोर्ट ने प्रदेश सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. वहीं देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप से 10 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. लेकिन स्थानीय नागरिकों ने इस प्रकोप से छह माह के बच्चे समेत 14 लोगों के दम तोड़ने का दावा किया है. इस दावे की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि नहीं की है.

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ये कहा था?

पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सख्त निर्देश दिए थे कि सभी प्रभावित मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाए. साथ ही मृतकों की स्टेटस रिपोर्ट भी प्रदेश सरकार से तलब की गई थी. कोर्ट ने यह भी कहा था कि सरकार को 2 जनवरी तक रिपोर्ट पेश करनी होगी. यह जनहित याचिका इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इंसानी ने दायर की थी, जिसमें शहरवासियों को साफ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई थी. याचिका आज सुबह ही पेश की गई थी, जिस पर मजिस्ट्रेट ने त्वरित सुनवाई कर निर्णय दिया.

लोगों में आक्रोश, प्रशासन पर सवाल

पानी के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. एनडीटीवी से बातचीत में स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें पहले से ही शक था और कई बार शिकायत भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने मामले को हल्के में लिया. पिछले कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई थी, लेकिन अब जब कई लोगों की मौत हो चुकी है, तब प्रशासन हरकत में आया है. क्षेत्र में पानी की सप्लाई चालू कर दी गई है, लेकिन प्रशासन ने लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी है. वहीं, लोगों का कहना है कि “जब तक महापौर, मंत्री और जिम्मेदार अधिकारी हमारे सामने पानी नहीं पीते, तब तक हम भी नहीं पिएंगे.”

यह भी पढ़ें : Indore Dirty Water Deaths: मौतों का आंकड़ा बढ़ा; मृतकों के परिजनों ने BJP मंत्री विजयवर्गीय को घेरा, चेक लौटाया

यह भी पढ़ें : Geeta Bhawan Jabalpur: गीता भवन वैचारिक अध्ययन केंद्र का शुभारंभ, CM मोहन देंगे संस्कारधानी को बड़ी सौगात

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close